newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 September 2023:अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में आया बड़ा ट्विस्ट, अब बेटा अभीर पूरी करेगा दोनों की लवस्टोरी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 September 2023: दूसरी तरफ अक्षरा और अभिमन्यु मिलते हैं और अपने दिल की बात करते हैं। अभिमन्यु अक्षरा को बताता है कि आरोही भी चाहती है कि दोनों का रिश्ता हो। अक्षरा कंफ्यूज है कि क्या सही है और क्या गलत। दूसरी तरफ अभीर को अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटो मिलती है तो अभीर मनीष और मिमी से अक्षरा-अभिमन्यु की लवस्टोरी सुनता है

नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मनीष और मिमी मंजरी के यहां अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते की बात करने के लिए पहुंच जाते हैं। अक्षरा ये बात सुनकर गुस्सा करती है और शादी के लिए इनकार करती है। मनीष उससे शादी न करने का कारण पूछता है तो अक्षरा बताती है कि वो आज भी अभिनव की पत्नी है और उनकी जगह किसी को नहीं देगी।

manjari-abhir

अभिमन्यु-अक्षरा के रिश्ते को लेकर हंगामा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु और अक्षरा की शादी को लेकर हंगामा हो रहा है। एक तरफ मुस्कान रिश्ते का विरोध कर रही है तो दूसरी तरफ आरोही अभिमन्यु को रिश्ते के लिए मना रही हैं। आरोही अभिमन्यु को समझाती है कि किस्मत ने दोनों को एक बार फिर मिलने का मौका दिया है, तो तुम लोग अभीर की फैमिली को पूरा कर सकते हो। अभिमन्यु कहता है कि ये तुम्हारे साथ और रूही के साथ गलत होगा लेकिन आरोही का कहना है कि हमारा रिश्ता मजबूरी में जुड़ा था और मजबूरी के रिश्ते पर कोई भी खुश नहीं रह सकता है और रूही तो अभीर के साथ बहुत खुश रहेगी। उधर मुस्कान मनीष से बदसलूकी करती है कि इतनी जल्दी अभिनव को भुला दिया। लेकिन मनीष कहता है कि अभिनव जी हमारे मन के अंदर हैं और हमेशा रहेंगे लेकिन मुझे मेरी बेटी की भी चिंता है, वो कैसे सारा जीवन अकेले काटेगी। तुम्हारे पास जीवन साथी है सुख और दुख बांटने के लिए…लेकिन मेरी बेटी के पास कोई नहीं है। हालांकि न तो अभिमन्यु रिश्ते के लिए राजी होता है और न ही मुस्कान।


अभीर सुनेगा अक्षरा और अभिमन्यु की लव स्टोरी

दूसरी तरफ अक्षरा और अभिमन्यु मिलते हैं और अपने दिल की बात करते हैं। अभिमन्यु अक्षरा को बताता है कि आरोही भी चाहती है कि दोनों का रिश्ता हो। अक्षरा कंफ्यूज है कि क्या सही है और क्या गलत। दूसरी तरफ अभीर को अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटो मिलती है तो अभीर मनीष और मिमी से अक्षरा-अभिमन्यु की लवस्टोरी सुनता है। मनीष और मिमी पूरे सार में कहानी सुनाते हैं। लेकिन अभीर तलाक का कारण पूछता है, तो कोई उसे कुछ नहीं बताता है। अब अभीर ही कायरव के साथ मिलकर अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की कोशिश करेगा। आने वाले एपिसोड में अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को पुलिस थाने में बंद करने वाली है।