नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फ़िलहाल अरमान और अभीरा की शादी की रस्में चल रही हैं लेकिन अभीरा के बीमार होने की वजह से सभी लोग परेशान है।दूसरी तरफ मनीष अभीरा का पूरा साथ दे रहा है और रूही को भी समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन फिलहाल रूही अरमान को झटका देेने वाली है,ये बता कर की अभीरा कभी मां नहीं बन सकती हैं। शो में अरमान और अभीरा की शादी पर संकट मंडराने वाला है।
बच्चे के लिए तैयार अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अभीरा की तबीयत खराब है और अरमान उसे डांट लगाता है। वो कहता है कि खाना खाना कौन भूल सकता है लेकिन अभीरा का कहना है कि संगीत के फंक्शन में काफी कुछ हो गया,जिसकी वजह से वो परेशान थी और खाने पर ध्यान ही नहीं गया।
अब अभीरा अरमान से वादा करती है कि वो ऐसा नहीं करेगी। तभी अभीरा को डब्बा मिलता है,जिसमें बच्चे की सॉक्स होती है। अब अरमान बताता है कि उसे सॉक्स खरीदने का शौक है लेकिन बच्चे की सॉक्स उसने नहीं मंगवाई है। अभीरा अरमान को सफाई देने से मना करती है और बताती है कि आगे शादी के बाद बच्चा जब भी होगा, उसे कोई परेशानी नहीं होगी। अब अरमान बहुत खुश होता है और अभीरा को अपनी बचपन की सारी चीजें दिखाता है।
मनीष ने दिया अभीरा का साथ
दूसरी तरफ अभीरा की मेंहदी भी है और विद्या और कावेरी अभीरा की रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही हैं,जो घर तो आ चुकी हैं लेकिन मिल किसी को नहीं रही है।इसी बीच मनीष अभीरा के लिए मेंहदी लेकर आता है और बताता है कि अभीरा को उसने बेटी माना है और हमारे यहां मेहंदी बेटी के घर से आती है। रूही को ये बात बुरी लगती है और वो फिर मनीष को खरी-खोटी सुनाने लगती है लेकिन इस बार उसका साथ रोहित भी देता है। मनीष रोहित को कहता है कि रूही को समझना होगा, अभीरा उसकी दुश्मन नहीं है। आने वाले एपिसोड में रूही के हाथ अभीरा की रिपोर्ट लगने वाली है।