नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मुंह दिखाई की रस्म में हंगामा होने के बाद दादीसा अभीरा पर फूट पड़ती है कि मां ने साड़ी पहनना तो क्या तमीज भी नहीं सीखाई है। वो कहती है कि मुंह दिखाई करने चले थे लेकिन अब तो पूरे जग में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे।
घर में जगह बना रही अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा और अभीरा की जंग जारी है। अभीरा दादीसा की सारी बातों का जवाब देती है। वो पहले खराब गाड़ी ठीक करती है, फ्यूज बल्ब ठीक करती है और फिर गार्डनिंग करती है। अभीरा को काम करते देख पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन फिर अभीरा बताती है कि मुझे मेरी मां ने गाड़ी ठीक करना सिखाया है, बल्ब बदलना सिखाया है..सिलेंडर उठाना सिखाया है, क्योंकि उन्होंने मुझे बेचारी लड़की बनना नहीं दिखाया, बल्कि अपने दम पर जीना सिखाया है.।
View this post on Instagram
अभीरा की बातें सुनकर विद्या और अरमान भड़क जाते है और उसे चुप रहने के लिए कहते हैं। दूसरी तरफ मनीष खुश है क्योंकि उसे पता चल गया है कि अरमान ने अभीरा से शादी की है लेकिन स्वर्णा परेशान है क्योंकि अरमान तो रूही से प्यार करता था लेकिन सुरेखा सवाल करती है कि दोनों के बीच चक्कर था, इसलिए तो चोरी-छिपे शादी कर ली।
View this post on Instagram
अभीरा को मिला नया मायका
अब अभीरा को समझाने के लिए अरमान कोर्ट का हवाला देता है कि कोर्ट में दलील देनी होती है, शांति से देनी होगी, वैसी ही घर पर होगा। जरूरी नहीं की हर बात का जवाब दिया जाए..। दूसरी तरफ रोहित रूही से रोमांस करने की कोशिश करता है लेकिन रूही उसे झटक देती है। अब अभीरा का मूड ठीक करने के लिए कुल्फी पार्टी रखी जाती है। जहां अभीरा अरमान के हंसाने पर खुश हो जाती है और दोनों को साथ देखकर रूही को परेशानी होती हैं।
View this post on Instagram
आगे आने वाले एपिसोड में पगफेरे की रस्म होनी है अभीरा को अपना नया मायका भी मिल गया है…मनीष बेटी की तरह अभीरा का अपने घर में स्वागत करता है। अरमान अभीरा को ढूंढते हुए पहुंच जाता है और उसके लिए फ्रिक जताता है, वो भी रूही के सामने।