नई दिल्ली। ‘टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। आज दादीसा को हार्ट अटैक आने वाला है और पूरा परिवार अरमान को दोष देने लग जाएगा लेकिन इसी बीच रूही सारा ठिकरा अभीरा पर फोड़ने वाली है क्योंकि उसे लगता है कि ये सब उसके और अरमान के साथ आने से हुआ है। कहा ये भी जा रहा है कि शो में रोहित की वापसी हो रही है।
दादीसा ने छोड़ा घर
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि दादीसा संजय को खूब सुनाती है कि उसकी वजह से उसका बेटा मर सकता था और उसका परिवार और बिजनेस दोनों दाव पर लगे थे लेकिन संजय एक मौका मांगता है लेकिन दादीसा कहती है कि इस हरकत पर मौका क्या माफी भी न मिले। जिसके बाद दादीसा बैग लेकर घर से बाहर निकलती है तो विद्या उसे रोक लेती है लेकिन दादीसा का कहना है कि अब इस घर को उसकी जरूरत नहीं है। वो चाबिया निकाल कर विद्या को देती है और घर संभालने के लिए कहती है लेकिन तभी अरमान दादीसा के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ाता है और उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन कावेरी जाते-जाते भी अभीरा को बद्दुआ देती है कि तुमने मेरा परिवार मुझसे छीन लिया, तुम भी शादी के बाद कभी खुश नहीं रहोगी।
अकेलापन महसूस कर रही कावेरी
आगे आप देखेंगे कि कुछ ही दूरी पर जाकर दादीसा को अकेलापन महसूस होता है और उन्हें लगता है कि उनके परिवार ने ही उन्हें छोड़ दिया। इस गम की वजह से कावेरी को हार्ट अटैक आता है लेकिन ऐन मौके पर रूही आकर दादीसा को बचा लेती है और अस्पताल पहुंचाती है। डॉक्टर बताते हैं कि ये माइल्ड अटैक था और वो खतरे से बाहर है लेकिन काजल कावेरी की हालत का जिम्मेदार अरमान को बताती है और संजय भी उसका साथ देता है। काजल कहती है कि कावेरी ने अरमान के लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन अरमान ने उन्हें तोड़ दिया लेकिन इस बार विद्या काजल और संजय का मुंह बंद करवाती है।
शो में होगी रोहित की एंट्री
इसी बीच रूही अभीरा को सुनाती है कि ये सब तुम्हारी वजह से हो रहा है और पूरा परिवार लड़ रहा है। तुम्हारे कदम इस घर में पड़े भी नहीं है, तब ये हाल है..आगे पता नहीं क्या-क्या होगा। रूही की बातें अभीरा को सच लगने लगती है। उसे लगता है कि ये सब उसकी वजह से ही हो रहा है। जिसके बाद अरमान और अभीरा शादी नहीं करने का फैसला लेते हैं। वो कावेरी को बताते हैं कि जब तक वो शादी के लिए हां नहीं करेगी,तब तक दोनों शादी नहीं करेंगे। आने वाले एपिसोड में रोहित की एंट्री होने वाली है।