newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 June 2023: बड़ी मुसीबत में फंसेगी मुस्कान, ब्लैकमेलर की मांग पूरी करने के लिए करेगी हेराफेरी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 June 2023: मुस्कान को देव फोन करता है और 50 हजार की डिमांड करता है। तभी कायरव आ जाता है और उससे परेशानी का कारण पूछता है लेकिन मुस्कान झूठ बोल देती है। कायरव सोचता है कि मुस्कान शादी  को लेकर परेशान है,

नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही और अक्षरा का तांडव शुरू हो चुका है क्योंकि उन्होंने गलती से पी ली है। दोनों पीकर खूब बवाल करती हैं। कायरव दोनों को संभालकर घर लेकर आता है लेकिन अक्षरा अभिमन्यु को अभिनव समझकर आई लव यू बोल देती है।

aarohi

नशे में धूत अक्षरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा नशे की हालात में अभिमन्यु को आई लव यू बोलती है और अभिमन्यु को देखकर हैरान हो जाती है। अभिमन्यु कहता है कि ये मेरे लिए नहीं है पता है लेकिन तुमने शराब पी रखी है। अक्षरा कहती है कि मां शराब नहीं पीती, वो मॉकटेल पीती है। अभिमन्यु समझ जाता है कि अक्षरा ने कुछ गलत पी लिया है, वो उसे संभालता है और दोनों को मंजरी देख लेती है , जो पहले ही अक्षरा और अभिमन्यु को लेकर गलत सोच रही है। अगले दिन घर पर मेहमान आने शुरु हो जाते हैं। सभी लोग मुस्कान के मामा का स्वागत करते हैं और वहीं लोग उनसे मिलते हैं। दूसरी तरफ सुरेखा गर्मी और पंखे को लेकर बवाल करती है। सुरेखा कहती है कि यहां बहुत गर्मी है और ऊपर से पंखा बंद हो गया। मिमी सुरेखा को समझाने की कोशिश करती है कि बेटी के घर में बवाल करना जरूरी है, इतनी गर्मी नहीं है कि तू पिघल जाएगी लेकिन अक्षरा देसी जुगाड़ से कमरा ठंडा कर देती है।


देव करेगा 50 हजार की डिमांड

उधर मुस्कान को देव फोन करता है और 50 हजार की डिमांड करता है। तभी कायरव आ जाता है और उससे परेशानी का कारण पूछता है लेकिन मुस्कान झूठ बोल देती है। कायरव सोचता है कि मुस्कान शादी  को लेकर परेशान है, वो उसे समझाने की कोशिश भी करता है। जिसके बाद शगुन की रस्म शुरू होती है और मुस्कान शगुन के पैसे ब्लैकमेलर को देने का प्लान करती है। उधर मंजरी को अपनी गलती का अहसास होता है कि उसने अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते को नहीं समझ कर गलती कर दी है।