
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि दादीसा अभीरा का साथ दे रही हैं और उनका मानना है कि अरमान को अपनी गलती का अहसास होना जरूरी है। वो अभीरा को सलाह देती है कि वो पूकी को लेकर मनीष के घर चले जाना चाहिए लेकिन अभीरा अरमान को समझाने की कोशिश करती हैं। हालांकि अरमान बार-बार अभीरा को चोट पहुंचाने वाला है। रूही भी अभीरा को वॉर्निंग देती है कि वो अपने लिए स्टैंड लेना शुरू करे।
अभीरा को नहींं मिलेगी पूकी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान की हरकतों से बहुत दुखी हैं और वो समझ नहीं पा रही है कि कैसे अरमान तो समझाए। अगले दिन पूकी को लेकर सभी परिवार वाले ट्रीप पर जाते हैं, जहां अभीरा पूकी को दूर से देख रही हैं। दादीसा सवाल करती है कि इतना दूर क्यों खड़ी हो। अभीरा कहती है कि मुझे बुखार है और अरमान ने पूकी से दूर रहने के लिए कहा है। दादीसा और रूही दोनों मिलकर प्लान बनाती हैं कि अब बहुत ज्यादा हो रहा है और अरमान को उसकी गलती का अहसास दिलाना होगा।
पिकनिक पर जाएंगे दोनों परिवार
दोनों परिवार मिलकर बाहर पिकनिक पर जाते हैं लेकिन अरमान पूकी को सिर्फ विद्या को देता है, जबकि अभीरा दूर खड़ी देखती रहती हैं। रूही अभीरा को समझाती है कि उसे अरमान से बात करनी होगी लेकिन अभीरा कहती है कि इस बात को लेकर अरमान से क्लेश हो सकता है और वो नहीं चाहती कि पूकी पर इसका बुरा असर पड़े।
शो में आएगा 6 साल का लीप
बता दें कि शो में 6 साल का लीप आने वाला है और अरमान और अभीरा अलग होंगे। अरमान आरजे बन गया है और अपनी बेटी और एक लड़की के साथ रह रहा है, जबकि अभीरा कहीं दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं।