newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 August 2023: अभिमन्यु के खिलाफ नहीं, उसके लिए केस लड़ेगी अक्षरा, पति की मौत का गम भुलाकर उठाएगी बड़ा कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 August 2023: दूसरी तरफ रूही और अभीर उस कमरे तक पहुंच जाते हैं, जहां अभिनव की फोटो हार के साथ लगी है। अभीर रूही से सवाल करता है कि पापा की फोटो पर हार क्यों है। रूही फोटो पर हार देखकर घबरा जाती है। क्योंकि वो जानती है कि हार उनकी फोटो पर लगाया जाता है,जो स्टार बन चुके होते हैं।

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अभिनव के कैरेक्टर को खत्म कर दिया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर और रूही को शक हो रहा है कि बड़े लोग उनसे कुछ छिपा रहे हैं। अभीर को अभिनव का फोन भी मिल जाता है और अब उसका शक और भी पक्का हो गया है। वो और रूही भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बड़े लोगों का भांडा फोड़ दो। अक्षरा के घर आने पर अभीर अक्षरा से पूछने की कोशिश भी करता है

abhir

अभीर करेगा सवाल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि घर से सात्विक खाना बना है और रुही और अभीर सवाल करते हैं कि ऐसा खाना क्यों खा रहे हैं। अक्षरा मामले को संभाल लेती है और डाइट का बहाना कर देती है लेकिन अभीर समझ जाता है कि कुछ तो छिपाया जा रहा है। वो नोटिस करता है कि अक्षरा ने सिंदूर नहीं लगाया है। वो सबके सामने सवाल करता है तो अक्षरा सकते में आ जाती है। वो कहती है कि सिंदूर खत्म हो गया है नया लाना होगा। अभीर के सवालों के बाद परिवार के सभी लोग कहते हैं कि अभीर को सच बताना होगा। अगर उसे कहीं और से इस बात का पता चलता है तो उसका सबसे विश्वास उठ जाएगा। मनीष भी कहता है कि अभीर को सच बता देना चाहिए, भले ही तरीका अलग हो। अब अक्षरा परेशान है कि वो अभीर को सच कैसे बताएगी और वो कैसे उस सच को झेल पाएगा।


अभीर के सामने आई सच्चाई

दूसरी तरफ रूही और अभीर उस कमरे तक पहुंच जाते हैं, जहां अभिनव की फोटो हार के साथ लगी है। अभीर रूही से सवाल करता है कि पापा की फोटो पर हार क्यों है। रूही फोटो पर हार देखकर घबरा जाती है। क्योंकि वो जानती है कि हार उनकी फोटो पर लगाया जाता है,जो स्टार बन चुके होते हैं। अब अभीर भी फोटो लेकर अक्षरा के पास जाता है और सवाल करता है। अक्षरा मजबूर होकर सब बता देती है। सच को अभीर सह नहीं पाता है और रोने लगता है और सच्चाई को नहीं मानता है। वो भगवान के सामने जाकर प्रार्थना करता है कि उसके पापा को वापस भेज दो। दूसरी तरफ मंजरी को पता चल जाता है कि अभीर के सामने सच्चाई आ गई है। वो अभीर के लिए परेशान होती है लेकिन शैफाली उसे रोक लेती है। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अक्षरा अभिमन्यु के खिलाफ नहीं, उसके सपोर्ट में केस लड़ेगी और उसकी वकील बनेगी।