newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January Written Update: अरमान ने किया अभीरा का करियर बर्बाद, रो-रोकर हुआ बुरा हाल

yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और पूरा परिवार विद्या को लेकर परेशान हैं क्योंकि उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। सबको लग रहा है कि अरमान अभीरा से मिलने गया है तो उसकी वजह से विद्या की हालत खराब हो गई है। अब अरमान को लग रहा है कि वो विद्या की रक्षा नहीं कर पाया है।

नई दिल्ली।टीवी का टॉप सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो में जल्द नया मोड़ आने वाला है क्योंकि अभीरा की जिंदगी में कोई नया शख्स आने वाला है, जिससे देखकर अरमान को जलन होगी। अरमान को लगेगा कि अभीरा ने कितनी जल्दी मूव ऑन कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ अभीर की एकतरफा लव स्टोरी शुरू हो चुकी है लेकिन चारू अभीर को पसंद नहीं करती है, उल्टा कियारा उसे पसंद करती है।

अभीर हुआ कंफ्यूज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और पूरा परिवार विद्या को लेकर परेशान हैं क्योंकि उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। सबको लग रहा है कि अरमान अभीरा से मिलने गया है तो उसकी वजह से विद्या की हालत खराब हो गई है। अब अरमान को लग रहा है कि वो विद्या की रक्षा नहीं कर पाया है। दूसरी तरफ कियारा अभीर को फोटो क्लिक करके कौन सी ड्रेस पहनू पूछती है। कियारा अपनी जगह पर चारू की फोटो ड्रेस के साथ भेजती है और अभीर का लगता है कि चारू भी उससे प्यार करती है। अब दोनों के बीच भयंकर कंफ्यूजन हो गया है।

फूट-फूट रोया अरमान

वहीं अभीरा को पता चलता है कि अरमान ने उसका लाइसेंस कैंसिल करवा दिया है और वो एक साल तक केस नहीं लड़ पाएगी। अभीरा अरमान से लड़ जाती है कि अपने रिश्ते को जिंदा रखने की एक उम्मीद भी खत्म हो गई है। अभीरा गिड़गिड़ाती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है लेकिन उसने उसका दिल तोड़ दिया है। अभीरा के सामने तो अरमान जाहिर नहीं करता है लेकिन अकेले में खूब रोता है क्योंकि वो नहीं चाहता कि अभीरा और उसका रिश्ता दोबारा शुरू हो।