
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि दोनों परिवार मिलकर बाहर पिकनिक पर जाते हैं लेकिन अरमान पूकी को सिर्फ विद्या को देता है, जबकि अभीरा दूर खड़ी देखती रहती हैं। रूही अभीरा को समझाती है कि उसे अरमान से बात करनी होगी लेकिन अभीरा कहती है कि इस बात को लेकर अरमान से क्लेश हो सकता है। जल्द ही शो में 6 साल का लीप देखने को मिलेगा और अरमान और अभीरा अलग होने वाले हैं।
पूकी के लिए रखी गई पूजा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा बुरा सपना देखती है कि पूकी कोई ले जा रहा है। अभीरा डर की वजह से अरमान से पूकी को ले लेती है लेकिन अरमान अभीरा से वापस पूकी को लेने की कोशिश करता है लेकिन अभीरा नहीं देती है। जिसके बाद माता रानी के मंदिर में पूकी के लिए पूजा होती है और सभी लोग मिलकर पूकी के लिए पूजा करते हैं लेकिन अभीरा के मन में डर है कि कुछ तो बुरा होने वाला है। वो भगवान से प्रार्थना करती है कि पूकी को कुछ न हो।
विद्या की गलती से पूकी पर आएगी मुसीबत
उसके बाद विद्या पूकी को पास की मजार पर ले जाने की बात करती है लेकिन अभीरा डर की वजह से मना कर देती है। विद्या भी बिना किसी को बताए पूकी को जंगलों के रास्ते से मजार पर लेकर जाती है। अरमान अभीरा पर गुस्सा करता है कि खुद पूकी का ध्यान नहीं रख पाई, सभी लोग जंगलों की तरफ भागते हैं। दूसरी तरफ विद्या को नैनी और उसके गुंडों से घेर लिया है, जो पूकी को किडनैप करने के बहाने से आए हैं। विद्या खुद को बचाने की कोशिश करती है लेकिन तभी अभीरा आकर गुंडों को रोकती हैं।
गायब होगी पूकी
अभीरा को भी चोट लग जाती है और लेकिन वो पूकी को कुछ नहीं होने देती। गुंडों से बचाने के लिए अभीरा पूकी को किसी डिब्बे में रख देती है, जिसे ट्रक आकर गोदाम में ले जाता है। अब पूकी लापता है और अरमान के निशाने पर अभीरा है।