newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 September Written Update: सपने और प्यार के बीच फंसा अरमान तो अभीरा खुद तोड़ेगी शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 September Written Update: वहीं अरमान अभीरा को संभालता है और कहता है कि शादी करने का फैसला उसका और अभीरा का होगा। मनीष भी कहता है कि शादी सिर्फ बच्चों के लिए नहीं की जाती है, जीवनसाथी के लिए की जाती है

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और अभीरा की शादी पर ग्रहण लग गया है क्योंकि अब दोनों की शादी नहीं होने वाली है। शो में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। अब अभीरा ने खुद अरमान से शादी करने से मना कर दिया है। वहीं अरमान को समझ नहीं आ रहा है कि वो अभीरा को चुने या अपने सपने को।वो दोनों के बीच उलझ कर रह गया है।आज के एपिसोड में दादीसा और विद्या खूब ड्रामा करने वाली हैं। दोनों की अरमान को शादी तोड़ने की सलाह देती हैं।

अभीरा को लगा सदमा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज देखेंगे कि रूही को समझ नहीं आ रहा है कि वो रिपोर्ट को घरवालों को कैसे दिखाए। अब अरमान ने तो मना कर दिया है लेकिन रूही चालाकी से विद्या के सामने अभीरा की रिपोर्ट रख देती है, जिसके बाद विद्या अभीरा का हाथ पकड़ कर मेहंदी की रस्म से उठा देती है। वो कहती है कि अभीरा के हाथ पर अरमान के नाम की मेहंदी नहीं लगेगी। सभी लोग हैरान होते है तो विद्या सबके सामने रिपोर्ट दिखाती है और बताती है कि अभीरा के नसीब में मां बनने का सुख नहीं है। ये सुनकर अभीरा हिल जाती है और रोने लगती है। दादीसा भी अभीरा को खरी-खोटी सुनाती है और अभीरा में कमी बताती है। वो अरमान को शादी नहीं करने के लिए कहती है।

 

अभीरा ने खुद तोड़ी शादी

वहीं अरमान अभीरा को संभालता है और कहता है कि शादी करने का फैसला उसका और अभीरा का होगा। मनीष भी कहता है कि शादी सिर्फ बच्चों के लिए नहीं की जाती है, जीवनसाथी के लिए की जाती है लेकिन दादीसा अरमान को समझाने के बहाने अभीरा को सुनाती है,जिसके बाद मनीष अभीरा को अपने साथ ले जाता है। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा खुद अरमान से शादी करने से मना कर देती है क्योकि वो जानती है कि अरमान के लिए बच्चे कितने जरूरी हैं।