नई दिल्ली।टीवी का पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में अभीरा परेशान है क्योंकि उसकी शादी में उसके परिवार से कोई नहीं है। वो अक्षरा मिस करती है लेकिन मनीष से मिलती है। मनीष समझ जाता है कि अभीरा अकेला महसूस कर रही है,जबकि दादीसा अभीरा का नाम बदलने का प्लान कर रही हैं।
सगाई की तैयारी शुरू
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि पोद्दार परिवार में अरमान और अभीरा की सगाई की तैयारी चल रही हैं। सभी लोग मिलकर अरमान और अभीरा के लिए अंगूठी पसंद कर रहे हैं। अरमान और बच्चे मिलकर अभीरा के लिए अंगूठी देख रहे हैं तो अभीरा विद्या के साथ मिलकर अंगूठी देख रही है लेकिन अभीरा अंगूठियों की कीमत देखकर परेशान है क्योंकि उसके पास तो सिर्फ 5 हजार रुपये हैं। वो अकेले में जाकर परेशान होती है तो विद्या उसे समझाती है कि अरमान ने रिश्तों के बीच कभी भी पैसों को नहीं आने दिया है तो वो भी न आने दे। अरमान है ये सब देखने के लिए। दादीसा अभीरा और विद्या की बातें सुन लेती हैं।
दादीसा ने बदला अभीरा का नाम
जिसके बाद अभीरा अरमान के लिए अंगूठी पसंद करती है लेकिन तभी दादीसा आकर नए नाम का बम फोड़ देती है। वो अभीरा को नाम बदलकर प्रतिमा रखने के लिए कहती हैं। वो कहती है कि अभीरा ने बहुत गलतियां की है और वो नए रिश्ते के साथ उनका बोझ नहीं उठा सकती है, तो नाम बदलना होगा। अभीरा नाम बदलने से साफ मना कर देती है लेकिन दादीसा अभीरा को अरमान के प्यार के दुहाई देती है। अब प्यार का वास्ता मिलने के बाद अभीरा परेशान है कि वो क्या करे।अब वो अरमान को ये बात बताती है तो वो दादीसा से लड़ पड़ेगा।