
नई दिल्ली। ‘टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की वापसी हो चुकी है और रोहित का किरदार शिवम खजुरिया निभा रहे हैं। शो में जल्द ही रूही और रोहित की मुलाकात होने वाली है। रोहित का एक्सीडेंट होगा। अभीरा और अरमान को शक है कि ये उनका भाई रोहित है। अब जल्द ही कावेरी को उसका सगा पोता रोहित मिलने वाला है।
रूही ने दिखाया असली रंग
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अभीरा विद्या और माधव का सामान बांध कर उन्हें दादीसा के साथ रहने के लिए कहती है लेकिन माधव का कहना है कि जब मां सा को जरूरत होगी तो हम वहां चले जाएंगे लेकिन तुम्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। दादीसा भी गुस्से में कहती है कि उसे किसी के भी साथ की जरूरत नहीं है लेकिन अभीरा दादीसा को भी चुप करा देती है कि आपको कुछ पता ही नहीं है। सबके जाने के बाद अरमान-अभीरा के साथ रूकने की जिद करता है लेकिन अभीरा नहीं मानती और अरमान को भगा देती है…।दूसरी तरफ मनीष को रूही के रंग-ढंग अच्छे नहीं लग रहे हैं। वो रूही से सवाल करता है कि इतने समय तक कहा था। रूही बताती है कि कावेरी को हार्ट अटैक आया है और डॉक्टर ने उन्हें डिसचार्ज भी कर दिया है। हालांकि मनीष कहता है कि इतनी देर तक रुकने का मतलब क्या था, अब तुम पोद्दार परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखोगी लेकिन रूही का कहना है कि वो ऐसा कुछ नहीं करेगी क्योंकि उसके मन में आज भी उम्मीद जिंदा है।
दादीसा से मिलने पहुंचा रोहित
दूसरी तरफ रात में अभीरा अरमान को घर के बाकी बच्चे दादीसा को मनाने का प्लान करते हैं। अरमान बताता है कि दादीसा को कड़ा प्रसाद बहुत पसंद है, जिसके बाद लाइट चली जाती है और अरमान और अभीरा के बीच हल्का रोमांस होता है। इस दौरान अभीरा अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अरमान को देती है और कहती है कि ये बहुत कम है लेकिन धीरे-धीरे करके सब लौटा देगी।
रोहित का होगा एक्सीडेंट
वहीं रात को ही रोहित दादीसा के पास मिलने पहुंच गया है लेकिन तभी दादीसा की आंख खुल जाती है और उन्हें लगता है कि कोई तो है, हालांकि तब तक रोहित जा चुका होता है। अगली सुबह रोहित दादीसा के लिए काढ़ा प्रसाद भिजवाता है लेकिन अरमान को लगता है कि ये सब अभीरा ने किया है लेकिन ये काम छिप कर रोहित कर रहा है।आगे आने वाले एपिसोड में रूही और रोहित की मुलाकात होने वाली है। रोहित का एक्सीडेंट होगा। अभीरा और अरमान को शक है कि ये उनका भाई रोहित है।