
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में जल्द ही लीप आने वाला है और अभीरा सरोगेसी से बच्चे को जन्म देने के बारे में सोचेगी। बीते एपिसोड में अभीरा दक्ष के लिए व्रत रखती है। सभी लोग मंदिर में जाकर पूजा करते हैं, जहां अरमान भी मंदिर में विद्या से मिलता है, जहां विद्या कील पर पैर रखने वाली होती है लेकिन अरमान बचा लेता है। हालांकि आज दादीसा और अभीरा में भिड़ंत होने वाली है।
कावेरी करेगी कबाड़ा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या अरमान से बात करने की कोशिश करती है लेकिन उससे पहले ही दादीसा सब गड़बड़ कर देती है। हालांकि अभीरा दादीसा को आकर रोकती है और कहती है कि कम से कम विद्या को अपनी गलती का अहसास है तो उन्हें अरमान से माफी मांगने दो लेकिन कावेरी उल्टा अभीरा को ही सुना देती है और कहती है कि मां-बेटे के रिश्ते पर ज्ञान देना बंद करो और ये याद रखो कि तुम खुद मां नहीं बन सकती। ये सुनकर अभीरा को धक्का लगता है और अभीरा का साथ देने के लिए शिवानी आती है लेकिन कावेरी शिवानी के सामने ही कहती है कि अभीरा अरमान को कभी मां बनने का सुख नहीं दे सकती।
अभीरा होगी दुखी
ये बात अरमान सुन लेता है और दोनों को वहां से ले जाता है। वहीं पहली बार विद्या कावेरी से भिड़ जाती है और कहती है कि अभीरा की वजह से ही अरमान उससे बात करने के लिए आया था लेकिन आपकी वजह से एक मां अपनी गलती की माफी तक नहीं मांग पाई। कावेरी विद्या को पुत्र मोह में अंधा कहती है लेकिन विद्या कहती है कि मेरे अंदर पुत्र मोह है लेकिन आपके अंदर परिवार तक का मोह नहीं है। वहीं अभीरा का मूड ठीक करने के लिए सारा परिवार अभीरा के पास पहुंच गया है लेकिन अभीरा दक्ष को देखकर इमोशनल हो जाती है।