नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान की मां एक गरीब लड़की थी। जिसने उसके पिता माधव से प्यार किया और चोरी-छिपे शादी रचा ली। दादीसा को ये बात रास नहीं आई। उन्होंने अपने बेटे माधव को अरमान की मां के पास से लाने का बहुत प्रयास किया लेकिन माधव ने अरमान की मां को नहीं छोड़ा।
View this post on Instagram
विद्या ने अरमान पर लुटाया प्यार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा के तानों से अरमान का दिल छलनी हो गया है। अपनी मां के लिए इतनी नफरत देखकर वो परेशान हो जाता है..। विद्या अरमान को समझाने के लिए आती है लेकिन अरमान अपनी मां से बहुत प्यार करता है।वो कहता है कि दादीसा भले ही मुझसे बहुत करती है लेकिन मेरी मां से उतनी ही नफरत भी करती है लेकिन विद्या उसे समझाती है कि देवकी ने कृष्ण को जन्म दिया और उसका पालन यशोदा ने किया, तो प्यार में कोई कमी थी।
View this post on Instagram
वो अरमान से सवाल करती है कि उसके प्यार में कोई कमी रह गई। अरमान ऐसी बात सुनकर रो देता है क्योंकि विद्या ने मां बनकर जीतना प्यार उसको दिया है वो किसी ने नहीं दिया। अरमान कहता है कि वो भाग्यशाली है कि उसे आप मिली। दूसरी तरफ रूही परेशान है क्योंकि उसे अरमान ने अभी तक फोन नहीं किया है। वो घर में परेशान होकर घूम रही है और किसी को उसकी परेशानी का कारण नहीं पता है।
View this post on Instagram
रोहित को पसंद आ गई रूही
घर में हुए झगड़े के बाद अरमान रूही से बात करने के लिए और ज्यादा बेचैन हो जाता है लेकिन नंबर रोहित के पास है और रोहित घर से बाहर है। अब रूही का नंबर लेने के लिए अरमान अभीरा को फोन करता है लेकिन अभीरा बिना सुने ही मदद करने से मना कर देती है। दूसरी तरफ रोहित दिवाली के गिफ्ट लेकर गोयनका हाउस पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात रूही से होती है। रोहित को पहली ही नजर में रूही भा जाती है लेकिन रूही की निगाहें तो अरमान को ढूंढ रही हैं। आने वाले एपिसोड में रूही और अरमान की मुलाकात होने वाली है और दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करेंगे तो दूसरी तरफ युवराज अभीरा को किडनैप कर लेगा और उसके साथ जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा। अब अक्षरा अकेले ही अभीरा को बचाएगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram