
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और अभीरा की शादी पर ग्रहण लग गया है क्योंकि अब दोनों की शादी नहीं होने वाली है। अभीरा ने शादी तोड़ने का फैसला लिया है लेकिन अरमान इस फैसले से राजी नहीं हैं और अब वो बिना परिवार की परवाह किए अकेले में अभीरा से शादी करने वाला है लेकिन अभीरा शादी करती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वहीं रूही के कलेजे को ठंडक पड़ गई है…तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या खास होगा।
बैचेन अभीरा और अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि स्वर्णा अभीरा को घर में देखकर गुस्सा करती है लेकिन मनीष साफ कर देता हैुज कि कोई भी अभीरा से कुछ नहीं कहेगा। वो स्वर्णा को समझाता है कि अभीरा किस दुख से गुजर रही है..इसका अंदाजा तुम लगा नहीं सकती। दूसरी तरफ रूही शादी टूटने से खुश है लेकिन इस बात का गम भी है कि वो मनीष के साथ चली गई। वही अभीरा का रो-रोकर बुरा हाल है।वो अक्षरा को याद करके रोती है कि वो कभी मां नहीं बन पाएगी। वो अरमान को भी याद करती है कि कैसे दोनों ने मिलकर फैमिली का सपना देखा था। वहीं अरमान भी अभीरा को याद करके रो रहा है। दोनों ही एक दूसरे के लिए बेचैन हैं लेकिन फैसला क्या लेना है..ये दोनों में से किसी को नहीं पता।
दादीसा को भी लगा बुरा
दूसरी तरफ दादीसा को अफसोस होता है कि कुछ ज्यादा ही हो गया। वो सबके सामने कहती है कि उसे अभीरा के लिए बुरा लग रहा है। उस लड़की के हिस्से बड़ा दुख आया है।विद्या को भी बुरा लगता है लेकिन उसे सिर्फ अरमान की चिंता है। मनीषा सवाल भी करती है कि हम सब मिलकर अभीरा-अरमान को सपोर्ट करेंगे लेकिन दादीसा का कहना है कि बच्चे के बिना शादी अधूरी है। वहीं अभीरा अरमान को फोन करके शादी के लिए न कर देती है। वो कहती है कि वो उससे जिंदगी भर प्यार करेगी लेकिन कभी उसके सपने को तोड़कर शादी नहीं कर पाएगी। हालांकि आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा से शादी करने की बात कहेगा और अकेले में मंदिर बुलाएगा।