newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 March Written Update: शो में आएगा 5 महीने का लीप, IVF से भी मां नहीं बन पाएगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 March Written Update: इसके बाद 5 महीने का लीप आता है और अरमान ने खुदका ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया है। वहीं अभीरा को डॉक्टर के पास जाना है। दोनों डॉक्टर के पास जाने से पहले मंदिर जाते हैं

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में जल्द ही लीप आ गया है। अब शो में अभीरा और अरमान के बच्चे का ट्रेक शुरू होने वाला है और दोनों की जिंदगी पटरी पर आ गई है। बीते एपिसोड में आपने देखा दादीसा के बांझ वालों तानों से परेशान अभीरा का मूड ठीक करने के लिए सारा परिवार अभीरा के पास पहुंच गया है लेकिन अभीरा दक्ष को देखकर इमोशनल हो जाती है। अब रूही और सारा परिवार अभीरा का साथ देगा।

 

माधव ने कावेरी को सुनाया

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अकेले में रोता है तो शिवानी उसे संभालती है। वो कहती है कि इतना बोझ लेकर कैसे जीएगा..आज जी भर कर रो ले। मनीष और स्वर्णा भी अरमान को समझाते हैं कि अब तक बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया है तो सब कुछ टूट रहे हो। अब सब मिलकर अभीरा का मूड ठीक करने की कोशिश करते हैं लेकिन अभीरा भड़क जाती है और अरमान पर गुस्सा करती है कि वो भी नाटक करना बंद करें और सच्चाई का सामना करें। वो अरमान से कहती है कि वो उसे पिता बनने का सुख नहीं दे पाएगी। वहीं माधव कावेरी को सुनाता है कि अभीरा को किस्मत ने मां न बनने की सजा दी है लेकिन आप तो मां होकर भी मां नहीं है।

 

अरमान ने शुरू किया नया बिजनेस

इसके बाद 5 महीने का लीप आता है और अरमान ने खुदका ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया है। वहीं अभीरा को डॉक्टर के पास जाना है। दोनों डॉक्टर के पास जाने से पहले मंदिर जाते हैं और खूब सारी दुआए मांगती हैं। हालांकि डॉक्टर के पास जाकर अभीरा को धक्का लगता है क्योंकि टेस्ट निगेटिव हैं। अब अभीरा टूट जाती है और डॉक्टर से मां बनने का रास्ता पूछती है। डॉक्टर का कहना है कि सरोगेसी से मां बना जा सकता है। अब अभीरा सरोगेसी के लिए मां ढूंढने वाली है।