newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 May Written Update: घर-घर जाकर साड़ी बेचेगी विद्या और कावेरी, 2 रुपये के लिए मोहताज हुई अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 May Written Update: शो में जल्द ही अरमान और पूकी की जिंदगी भी दिखाई जाने वाली है जिसमें पूकी किसी और महिला को अपनी मां कहती हैं। पूकी भी अभीरा की तरह ही जुगाडू है।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि पूकी नहीं मिल रही हैं और अरमान ने सारा इल्जाम अभीरा पर डाल दिया है। अरमान ने लेटर लिखकर अभीरा से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और अभीरा ने भी दुखी होकर परिवार से निकल गई है। शो में सात साल का लीप आ गया है और दादीसा, अभीरा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। अरमान भी पूकी को लेकर अलग रह रहा है।

शो में आया सात साल का लीप

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में सात साल का लीप आ गया है। अभीरा, कावेरी और विद्या तीनों मिलकर गरीबी की जिंदगी जी रही हैं और दो-दो पैसे के लिए मोहताज हैं। कावेरी और विद्या का लुक भी गरीबी में बदल गया है लेकिन अभीरा अभी भी वकालत कर रही है। दादीसा और कावेरी घर-घर में जाकर साड़ी बेचने के लिए मजबूर हैं। विद्या साड़ी बेच रही हैं लेकिन दादीसा की अकड़ आज भी सातवें आसमान पर हैं। अभीरा खुद आकर विद्या के साथ साड़ी बेचती हैं और घर के लिए राशन लेती हैं।

 

अभीरा ने संभाला घर

घर में जलाने के लिए मोमबत्ती तक नहीं है लेकिन तीनों मिलकर खुशी खुशी हर मुसीबत का सामना कर रही हैं। आज के एपिसोड में अभीरा, कावेरी और विद्या तीनों की जिंदगी दिखाई गई है। कावेरी अपने पोद्दार हाउस की नेम प्लेट लेकर रोती है लेकिन अभीरा वादा करती है कि दादीसा जो हम सबसे छीना गया है..वो आप वापस लेकर रहेंगे। मतलब अरमान के जाने के बाद दादीसा को घर से धक्के मार कर निकाल दिया गया लेकिन ये हरकत किसने की है, ये सभी तक सामने नहीं आया है।

पूकी की होगी एंट्री

शो में जल्द ही अरमान और पूकी की जिंदगी भी दिखाई जाने वाली है जिसमें पूकी किसी और महिला को अपनी मां कहती हैं। पूकी भी अभीरा की तरह ही जुगाडू है।