Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 October 2023: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फैंस का फेवरेट हैं। शो में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं क्योंकि दोबारा अक्षरा और अभिमन्यु ने शादी का फैसला लिया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि सुरेखा सवाल उठाती है कि मंजरी ये सब जानबूझकर कर रही है लेकिन अक्षरा को लग रहा है कि मंजरी को धक्का लगा है। सुरेखा की बातें कही न कही अक्षरा को सही लग रही है, अब देखना होगा कि अक्षरा कैसे मंजरी के असली चेहरे से पर्दा उठाती है।
View this post on Instagram
मंजरी के सिर पर सवार है अभिमन्यु का भूत
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को फोन करता है और मंजरी की तबीयत के बारे में बताता है लेकिन अक्षरा कहती है कि मां का ध्यान पहले रखो, बाद में बाकी सभी चीजें। अक्षरा कहती है कि इस रिश्ते से ऊपर मां है और अगर तुम शादी के लिए मना भी करोगे तो मैं बुरा नहीं मानूंगी। मेरे पास पूरा परिवार है लेकिन मंजरी मां के पास सिर्फ तुम हो। अब अक्षरा ने खुद को तैयार कर लिया है कि वो अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर सकती है।
View this post on Instagram
अब मंजरी को लग रहा है कि अभिमन्यु वापस आ गया है। वो अभिमन्यु को अपने हाथों से खाना खिलाने की बात करती है लेकिन अभिमन्यु का कहना है कि जब अक्षरा हमारे बारे में इतना सोच सकती है, तो हम क्यूं नहीं सोच सकते हैं। अक्षरा और उन दोनों बच्चों को मेरी जरूरत नहीं है लेकिन मुझे उनकी है। अभिमन्यु वापस मंजरी को छोड़कर अक्षरा के पास चला जाता है।
आरोही छोड़ेगी घर
अब मंजरी आपे से बाहर हो जाती है और घर का सामान तोड़-फोड़ने लगी है लेकिन इस बार आरोही ने कमान संभाल ली है। वो मंजरी को कहती है कि आप हर किसी को अपने हिसाब से नहीं चला सकती हैं। पहले भी आपने अक्षरा और अभिमन्यु को दूर करने की कोशिश की थी और अब वहीं काम दोबारा कर रही हैं, लेकिन इस बार मैं ऐसा होने नहीं दूंगी। लेकिन मंजरी का कहना है कि अभिमन्यु का फैसला गलत है और वो कभी खुश नहीं रहेगा। अब मंजरी की जिद तोड़ने के लिए आरोही रूही के साथ घर छोड़ने का फैसला लेती है
View this post on Instagram
आरोही अपना सारा सामान लेकर निकल जाती है। अक्षरा और अभिमन्यु को लगता है कि आरोही के घर छोड़ने की वजह वहीं लोग हैं लेकिन आरोही बताती है कि वो अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है। अब अक्षरा और आरोही साथ में मंजरी को समझाने की कोशिश करेंगी लेकिन इस कोशिश में अक्षरा की जान पर बन जाएगी।