नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और अभीरा की शादी टूट चुकी है। अभीरा अरमान को फोन करके शादी के लिए न कर देती है। वो कहती है कि वो उससे जिंदगी भर प्यार करेगी लेकिन कभी उसके सपने को तोड़कर शादी नहीं कर पाएगी लेकिन अरमान अभीरा से ही शादी करने वाला है लेकिन रूही सारा खेल बिगाड़ने वाली है। रूही दुल्हन बनकर अभीरा की जगह मंडप में पहुंचने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या खास होने वाला है।
रोहित ने की अरमान की मदद
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि दादीसा घर में शादी की तैयारी रुकवा देती हैं। वो कहती है कि शादी तोड़ने का फैसला अरमान और अभीरा का है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन घर के बच्चे अरमान से बात करने का फैसला लेते हैं लेकिन रूही आकर रोक देती है। वो कहती है कि ये बड़ों की बात है और बच्चों को नहीं पड़ना चाहिए लेकिन चारू और कृष रूही को जवाब दे देते हैं…जिसके बाद रोहित आकर सभी को रोकता है और जानबूझकर अरमान को सुनाने के लिए कहता है कि जब अरमान को फर्क नहीं पड़ता तो बाकियों को भी नहीं पड़ना चाहिए..वो खुद अभीरा से प्यार नहीं करते हैं। रोहित ऐसी बातें बोलता है,जिससे अरमान प्रवोक हो जाता है और सीधा हल्दी लेकर अभीरा के पास मिलने के लिए पहुंच जाता है
हल्दी लेकर पहुंचा अरमान
अब अरमान अभीरा को हल्दी लगता है और कल के लिए माफी भी मांगता है लेकिन अभीरा शादी करने से मना कर देती है लेकिन अरमान ने ठान लिया है कि शादी होगी तो अभीरा से ही होगी। वो अभीरा को मंडप में बुलाता है और कहता है कि कल वो उसका इंतजार करेगा। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में रूही भी दुल्हन बनने को तैयार है। अब वो अरमान से शादी करने के लिए सबको धोखा देने वाली है।