
नई दिल्ली।टीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टॉप सीरियल्स में से एक है। ये शो लोगों को एंटरटेन करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग लेकर आता रहता है। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर सबके सामने अपनी विश रखता है कि वो अपने मम्मी-पापा के साथ कसौली वाले घर में रहे। अब अभीर अभिमन्यु से उसकी विश पूरी करने के लिए कहता है। अब देखना होगा कि अभिमन्यु अपने बेटे की इच्छा पूरी करता भी है या नहीं।
अभीर की इच्छा पूरी करेगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर अभिमन्यु से कहता है कि आपने मुझे बहुत प्यार किया है लेकिन मैं ही यहां खुश नहीं रह पा रहा हूं। मुझे मेरे मम्मी पापा के साथ कसौली रहना है। मैं उनके बिना नहीं रह सकता है। कुछ दिन की बात होती हो रह लेता लेकिन हमेशा के लिए नहीं। अगर ऐसा हुआ तो मैं ऐसे ही भागता रहूगा। अभिमन्यु चुप-चाप अभीर की सारी बातें सुनता रहता है। मंजरी बात को बदलने के लिए अभीर को आराम करने के लिए कहती है लेकिन अभीर अपनी बात पर अड़ा है। अक्षरा और अभिनव भी उसे समझाने की कोशिश करते हैं। तभी कायरव कहता है कि सभी बड़े होकर भी अभीर की बात को अनसुना कर रहे हैं। क्यों बार-बार उसका दिल दुखाया जा रहा है।
मंजरी को लगेगा झटका
मंजरी कहती है कि अभीर को कुछ नहीं पता और बड़े फैसले बच्चे नहीं लेते। मैंने गलती की, उसे अक्षरा से मिलने से रोका लेकिन मेरी गलती की सजा अभिमन्यु को न दी जाए। अश्विनी भी कहती है कि क्या गारंटी है कि अभीर आगे चलकर मानसिक तनाव का शिकार नहीं हो सकता है, वो यहां खुश नहीं रह सकता है। सभी लोग अपना-अपना तर्क रखते हैं कि अभीर कहां खुश रहेगा। लेकिन अभिमन्यु सबको चुप कराके अभीर को अक्षरा और अभिनव को दे देगा और कहता है कि आज से अभीर अपने मम्मी पापा के साथ रहेगा। अब अभिमन्यु दूर से ही अभीर को देखता है और अपना दुख छुपाने के लिए घर से निकल जाता है। अक्षरा को अभिमन्यु के दर्द का अंदाजा हो जाता है। वो उसे संभालने की कोशिश करती है। आने वाले शो में भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। अभिमन्यु के हाथों से अभिनव का खून होगा जाएगा।