newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 December Written Update: सामने आएगा अभीर का सच, खुद मनीष बताएगा घरवालों को सच्चाई!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 December Written Update: वहीं कियारा अपने कमरे में अभीर को ले आई है जो नशे की हालत में बेहोश है। वो सबकी नजरों से उसको बचाना चाहती है लेकिन तभी मनीषा आ जाती है लेकिन कियारा और चारू मिलकर मामले को संभाल लेते हैं लेकिन अभीर होश आने के बाद हंगामा कर देता है

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। एक तरफ अरमान पर रोहित दबाव बना रहा है कि वो अभीरा को बच्चे का सारा सच बता दें तो वहीं अभीर की एंट्री के बाद बार-बार अरमान और अभीर की लड़ाई भी हो रही हैं। अभीरा भी अरमान का सच पता लगाने की कोशिश कर रही है। आज के एपिसोड में अभीरा को पता चल जाएगा कि अभीर उसका सगा भाई है।

मनीष है परेशान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष अभीर को लेकर परेशान है क्योंकि उसने नफरत की दीवार खड़ी कर ली है और वो मनीष यानी अपने ही बड्डी से नफरत करने लगा है। मनीष को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे अभीर को समझाए। मनीष की हालत देखकर घर के सभी लोग परेशान हैं। रूही और अभीरा मनीष से परेशानी का कारण भी पूछते हैं लेकिन मनीष काम का बहाना बना देता है और सच किसी के सामने नहीं लाता। वहीं अभीरा को दक्ष के जतकर्मा पूजा की तैयारी करनी है तो वो सारी तैयारी करती है और दक्ष और अरमान के लिए कपड़े बनाती है लेकिन अरमान का कहना है कि फंक्शन बच्चे का है…उसे ये सब करने की जरूरत नहीं है।\

आपस में भिड़ेंगे अरमान-अभीर

वहीं कियारा अपने कमरे में अभीर को ले आई है जो नशे की हालत में बेहोश है। वो सबकी नजरों से उसको बचाना चाहती है लेकिन तभी मनीषा आ जाती है लेकिन कियारा और चारू मिलकर मामले को संभाल लेते हैं लेकिन अभीर होश आने के बाद हंगामा कर देता है और एक बार फिर उसका सामना अरमान से होता है और दोनों के बीच एक बार फिर हाथापाई होती है।

 

अभीरा के सामने आएगा सच

अभीर घर के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर देता है लेकिन अभीरा उसे सीधा करती है लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीर जेल के अंदर हैं और अरमान और अभीरा दोनों ही उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करते हैं, हालांकि मनीष आकर दोनों रोक लेता है कि अभीर उसका सगा भाई है। अब दोनों भाई-बहन का रिश्ता किस मोड़ पर आएगा,ये आने वाला समय बताएगा।