नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शो में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट होने वाला है। अक्षरा और आरोही मिलकर कायरव को लंबी लिस्ट दे देती है और उसे छेड़ती है। जबकि अभीर रूही से राखी बंधवाने के लिए मना कर देता है क्योंकि रूही अवॉर्ड फंक्शन में नहीं आई।
अक्षरा करेगी गुंडो की पिटाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मुस्कान राखी का सुनकर ही परेशान है क्योकि उसका इकलौता भाई अभिनव इस दुनिया में नहीं रहा है तो वो किसके साथ त्योहार मनाएगी। अक्षरा मुस्कान को समझाने की कोशिश करती है कि पूरा परिवार उसके साथ है लेकिन मुस्कान फैसला लेती है कि वो रक्षाबंधन में शामिल नहीं होगी। अगले दिन सभी लोग रक्षाबंधन मनाने के लिए तैयार होते हैं। मुस्कान बहाना करके ऑफिस के लिए निकल गई है।मुस्कान अपना दुख बांटने के लिए नीला मां को फोन करती है और अपने दिल की बात बताती है। नीला मां मुस्कान को समझाती है कि जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता है लेकिन अभिनव समय से पहले चला। लेकिन अब तू अपने परिवार को मत खोना, उस पर ध्यान दो।
अभिमन्यु के मन में फिर जागेगी अक्षरा के लिए फीलिंग्स
उधर अक्षरा को उसकी क्लाइंट का फोन आता लेकिन उससे पहले ही गुंडे अक्षरा के घर पहुंच जाते हैं और मुस्कान को अक्षरा समझ उस पर हमला बोल देते हैं लेकिन अक्षरा आकर उसे बचा लेती है। अक्षरा बैट की सहायता से गुंडों की पिटाई करती है…।तभी अभिमन्यु भी आ जाता है और गुंडों को पीटने में अक्षरा की मदद करता है। अब मुस्कान अक्षरा को राखी बांधती है क्योंकि उसने उसे गुंडो से बचाया। अक्षरा मुस्कान को विश्वास दिलाने की कोशिश करती है कि अभिनव नहीं है लेकिन वो हमेशा उसकी साए की तरह रक्षा करती रहेगी। अब राखी का कार्यक्रम शुरू होता है और कायरव को अक्षरा और आरोही राखी बांधती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा गाना गाती है तो अभिमन्यु के मन में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।