नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल काफी समय से फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में फिलहाल अभीरा और अरमान का ब्रेकअप देखने को मिल रहा है। दोनों ही तलाक नहीं लेना चाहते हैं लेकिन जैसे हालात हैं…उन्हें संभाल पाना मुश्किल है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि तलाक की पहली सुनवाई से ही अरमान और अभीरा टूट चुके हैं। दोनों ही अकेले अपना दुख जाहिर कर रहे हैं, जबकि अभीर ने चारू को प्रपोज कर दिया है लेकिन चारू ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन दोनों के बीच कियारा को लेकर गलतफहमी होने वाली है।
अभीर हुआ खुश
आज के एपिसोड में अभीरा बाथरूम में जाकर रोती है। वो खुद को समझाती है कि अब रोने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उसने खुद अपना रिश्ता और खुशी बर्बाद कर दी है। अरमान का भी अभीरा की तरह हाल है, वो भी अभीरा को याद करके रो रहा है। दूसरी तरफ कियारा ने फोन पर अभीर को प्रपोज कर दिया है..कृष कियारा को समझाने की कोशिश करता है कि वैसे ही दोनों परिवारों के बीच युद्ध जैसा माहौल है और ऐसे में तुम दोनों का पास आना ठीक नहीं है लेकिन अभीर कियारा को चारू समझकर फोन पर उसके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेता है। कियारा की खुशी की ठिकाना नहीं है और उधर अभीर भी खुशी के मारे पागल हो गया है।
अभीरा हुई परेशान
वहीं अभीरा घर पहुंचती हैं तो उसे दो औरत मिलती हैं जो हालचाल के बहाने उसे ताने देती हैं। अभीरा भी दोनों औरतों को सुना देती है कि वो बहुत दुखी है..पूरा दिन रोती रहती है और अरमान को याद करती रहती है..। अब मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया है तो आप को अपनी किटी पार्टी में बात करने के लिए मसाला मिल गया है। जिसके बाद मनीष अभीरा को समझाता है कि वो आरके के साथ काम कर ले। अभीरा आरके फोन मिलाती है और उसके काम के ऑफर के लिए हां कर देती हैं। अब दोनों साथ में मिलकर काम करने वाले हैं लेकिन इससे अरमान को जलन होने वाली है।