नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रूही और अरमान बेसब्री से एक दूसरे से मिलते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं जबकि अक्षरा अभीरा को युवराज के चंगुल से बाहर निकाल लाई है लेकिन युवराज इतनी जल्दी अभीरा का पीछा नहीं छोड़ने वाला है।
View this post on Instagram
डेट पर जाने वाले हैं रूही और अरमान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष और सुरेखा दोनों रूही को पोद्दार परिवार से आए रिश्ते के बारे में बताते हैं लेकिन रूही कहती है कि वो किसी और लड़के से प्यार करती है और ये फीलिंग वो किसी और के लिए नहीं ला सकती है। मनीष रूही के मन को समझता है और लड़के के घर और बिजनेस के बारे में पूछता है। अब रूही को तो अरमान के बारे में कुछ नहीं पता है। उसे तो ये भी नहीं पता कि वो पोद्दार फैमिली का ही हिस्सा है।
View this post on Instagram
वहीं स्वर्णा को चिंता हो रही है कि रूही का प्यार बाकी अक्षरा के प्यार जैसा न निकले। दूसरी तरफ अरमान रूही को डेट पर ले जाने का प्लान करता है, जहां वो उसे शादी के लिए प्रपोज करने वाला है। रूही भी डेट पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन तभी अरमान के पास विद्या आ जाती है और वो घबरा जाता है। विद्या अरमान को रोहित के रिश्ते के बारे में बताती है और लड़की की फोटो दिखाती है लेकिन तभी दादीसा बुला देती है और अरमान रोहित की फोटो देखते-देखते रह जाता है।
View this post on Instagram
युवराज ने की अनुराग की हत्या
दूसरी तरफ अभीरा को परेशान करने के लिए युवराज दोबारा पहुंच चुका है। वो नशे की हालत में सड़क पर अभीरा से बदसलूकी करने की कोशिश करता है तो अनुराग उसकी मदद करने के लिए आगे आता है। तभी अक्षरा भी पहुंच जाती है। युवराज अनुराग को मारने की कोशिश करता है क्योंकि उसने गलती से अभीरा को छू दिया। वो उसे सीधा गाड़ी से उड़ा देता है। अब अक्षरा जगराज के घर पुलिस लेकर पहुंच जाती है और युवराज को गिरफ्तार कराती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा अनुराग तो अरमान युवराज की तरफ से केस लड़ने वाला है, जबकि रूही बेचारी अकेली डेट पर अरमान का इंतजार करती रह जाएगी। ये बात रूही को बहुत बुरी लगेगी।
View this post on Instagram