नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान और रोहित दोनों की मदद करने के लिए पहुंच गए हैं और दादीसा से बात करते हैं लेकिन विद्या दादीसा को समझाती है कि 6 घंटे से दोनों बाहर हैं और रिसेप्शन भी होना है। अब दादीसा दोनों को अंदर लाने के लिए कहती है लेकिन उससे पहले ही दोनों बेहोश हो जाती हैं।
अच्छे दोस्त बनते जा रहे हैं अरमान और अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा को खुश करने के लिए अरमान उसके साथ गेम खेलता है। वो उसके साथ पानी के बुलबुले बनाता है, पिलो फाइट करता है और दोनों थक कर सो जाते हैं…लेकिन रूही दोनों के कमरे में तांक-झांक करती है और दोनों को बहुत पास पाती है। अगली सुबह अभीरा और रूही का रिसेप्शन है और दादीसा सुबह-सुबह ही अभीरा को समझा देती है कि इस बार वो कोई तमाशा नहीं चाहती है।
View this post on Instagram
अभीरा दादी को मुंहतोड़ जवाब देना चाहती है लेकिन अरमान उसके सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता है..और ये नजारा रूही देख लेती है। जिसके बाद हनीमून पर जाने की बात होती है। सभी बच्चे चारों को हनीमून पर भेजने का प्लान करते हैं लेकिन रोहित का कहना है कि जहां भी जाएंगे., चारों साथ जाएंगे।
View this post on Instagram
रूही पर गुस्सा निकालेगा सूरज
वहीं दूसरी तरफ सूरज को गडकरी का केस नहीं मिलता है तो वो बौखला जाता है। सूरज को पता चलता है कि केस मनीष गोयनका की वजह से नहीं मिला है। अब वो सारा गुस्सा रुही पर निकालता है कि हमने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा जो, तुम्हारे नाना हमारी फर्म को बर्बाद करना चाहते हैं…रुही को इस बारे में नहीं पता है लेकिन दादीसा मामले को संभाल लेती है।
View this post on Instagram
अब सब लोग रिसेप्शन के लिए तैयार है लेकिन अभीरा साड़ी की जगह हिमाचली ड्रेस पहनकर आती है और अरमान उसका पूरा साथ देता है। आने वाले एपिसोड में सूरज मनीष के साथ बदसलूकी करेगा लेकिन मनीष का साथ अभीरा देगी। वो मनीष के लिए सूरज से लड़ जाएगी और रूही अभीरा से। वो कहेगी कि मनीष सिर्फ उसके नाना हैं।