
नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मंजरी अभिनव से कहती है कि भले ही कितने ही काले बादल क्यों न हो, लेकिन धूप इन दोनों को देख कर ही खिलती है। दोनों भले ही आज दूर हैं लेकिन एक दूसरे से जुड़े हैं। अभिनव कहता है कि अक्षरा मेरी पत्नी है और यहां हमारे रिश्ते का क्या। मंजरी कहती है कि अभीर को दोनों माता-पिता की जरूरत है।
संगीत में होगा धमाकेदार डांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि संगीत का फंक्शन शुरू होता है। पहला मुकाबला मिमी और नीला मां में होता है। दोनों मोरनी बनके गाने पर डांस करती हैं, हालांकि मिमी के सामने नीला मां नहीं टिक पाती है और खांसने लगती है और मिमी जीत जाती है। जिस के बाद स्वर्णा और मंजरी के बीच डांस होता है। दोनों अच्छा नाचती हैं लेकिन अचानक मंजरी की नजर अभिनव पर चली जाती है और उसे बीती बात याद आ जाती है और वो अपने डांस स्टेप भूल जाती है और स्वर्णा जीत जाती है। जिसके बाद मनीष और सुरेखा के बीच डांस होता है, जो बहुत फनी होता। अभिनव और कायरव का डांस होता है दोनों केसरिया गाने पर डांस करते हैं लेकिन मुस्कान कायरव को आंख मार देती है और कायरव डांस करना भूल जाता है। जिसके बाद आरोही और मुस्कान भी डांस करती हैं।
अभिनव होगा इमोशनल
फाइनली अक्षरा और अभिमन्यु का डांस होता है, जिसका इंतजार मंजरी कर रही है और अभिनव की सांस अटकी पड़ी है। दोनों साथ में डांस करते हैं और अभिनव दोनों को साथ में देख नहीं पाता है और चला जाता है। अक्षरा समझ जाती है कि कुछ तो बात है। वो अभिनव से बात करती है और परेशानी का कारण पूछती है। अभिनव कुछ भी साफ-साफ नहीं बता पाता और डर की बात करता है। अक्षरा को लगता है कि अभिनव को मुस्कान की विदाई को लेकर डर रहे हैं, हालांकि वो कहती है कि जो होगा वो अच्छा होगा।