नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा को परेशान करने के लिए युवराज दोबारा पहुंच चुका है। वो नशे की हालत में सड़क पर अभीरा से बदसलूकी करने की कोशिश करता है तो अनुराग उसकी मदद करने के लिए आगे आता है। तभी अक्षरा भी पहुंच जाती है। युवराज अनुराग को मारने की कोशिश करता है क्योंकि उसने गलती से अभीरा को छू दिया।
View this post on Instagram
युवराज को जेल में पहुंचाकर रहेगी अक्षरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभीरा ने युवराज को जेल पहुंचाने की कसम खा ली है क्योंकि स्मृति अपने पति अनुराग को इंसाफ दिलाना चाहती है। वो अक्षरा के सामने हाथ जोड़ती है कि उसके पति को न्याय मिले। अब माता रानी के सामने दिया जलाकर अक्षरा संकल्प लेती है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो युवराज को जेल के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी। दूसरी तरफ पोद्दार फैमिली में रंगोली कॉम्पिटिशन हो रहा है।
View this post on Instagram
काजल और विद्या के बीच रंगोली कॉम्पिटिशन होता है और माधव काजल को सपोर्ट करता है। इसी बीच सभी लोग रोहित को शादी के नाम पर छेड़ने लगते हैं। सभी बच्चे रोहित से भाभी का नाम पूछते हैं लेकिन दादीसा सबको ये कहकर चुप करा देती है कि अभी सिर्फ बात चल रही है, कुछ तय नहीं है। अरमान भी मन ही मन सोचता है कि वो अपनी बात भी दादीसा से जल्द ही करेगा।
View this post on Instagram
युवराज की हुई गिरफ्तारी
अरमान रूही के लिए दिवाली पर सरप्राइज प्लान करता है और हवाई फायर में रूही का नाम लिखता है। अपने नाम को आसमान को देखकर रूही बहुत खुश होती है और दोनों के बीच प्यार की बातें होती हैं।इसी बीच विद्या मनीष को फोन कर रूही के फैसले के बारे में पूछती है। मनीष बताता है कि रूही को थोड़ा समय चाहिए। अब दादीसा भड़क जाती है कि किस्मत दरवाजे पर खड़ी है और लड़की को समय चाहिए, लेकिन विद्या मामले को संभाल लेती है।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अभीरा युवराज को ढूंढ रही है। उसे पता चल जाता है कि वो घंटाघर में है। अब पुलिस जोकि पहले से जगराज से मिली है, वो घंटाघर जाकर तलाशी लेती है और उसके पकड़ लेती है। युवराज थाने में भी अभीरा को छेड़ता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। गजराज आकर अभीरा को धमकी देता है कि जैसा हाल अनुराग का हुआ है, वो तुम्हारी मां का भी हो सकता है। अब अभीरा भी डर गई है।
View this post on Instagram