
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों अरमान, रूही और अभीरा का रिश्ता उलझनों में फंस गया है। अरमान अभीरा से लड़कर रूही साथ दे रहा है क्योंकि रोहित से उनसे वादा किया है। हालांकि अरमान के मन में कुछ गलत नहीं है लेकिन रूही के मन में अरमान कोे मन में फीलिंग्स आ गई है। शो में आपने देखा कि कुछ औरतें रूही को ताना देती हैं कि रूही की किस्मत खराब है। ये सुनते ही अरमान आग बबूला हो जाता है और इन औरतों को मुंहतोड़ जवाब देता है और ऐलान कर देता है कि वो हमेशा रूही के साथ है।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अरमान के लिए फील करने लगने लगी है और अरमान भी उसको अहसास दिला देता है कि वो उसके साथ है। अब रूही अरमान को अपना साथ मानने लगी है। वो अब अरमान को दक्ष का पापा बनाना चाहती है। दूसरी तरफ विद्या को अभीरा की चिंता हो रही है क्योंकि उसे लग रहा है कि रूही उसे धोखा न दें दे क्योंकि अरमान अब रूही का हद से ज्यादा ख्याल रख रहा है। हालांकि अभीरा विद्या को समझा देती है कि रूही उसके बच्चे के जन्म देने वाली है, उससे अपनी बहन पर पूरा भरोसा है।
जिसके बाद पूजा में अरमान और अभीरा डांस करते हैं। रूही का भी डांस करने का मन है लेकिन वो डांस करेगी तो सिर्फ अरमान के साथ।अरमान रूही को डांस के लिए कहता भी है। जिसके बाद अरमान और अभीरा अपने कमरे में करीब आने की कोशिश करते हैं लेकिन रूही दोनों को दूर करने के लिए दक्ष का बहाना बनाकर कमरे में घुस जाती है अब न चाहते हुए भी अभीरा और अरमान को दक्ष का ख्याल रखना पड़ता है।
अब रूही एक मौका नहीं छोड़ना चाहती है अरमान को पाने का। इसलिए वो दक्ष और पूकी का सहारा लेकर अरमान और अभीरा के बीच दूरियां पैदा करेगी।