
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो इस वक्त फैंस का फेवरेट बना हुआ है क्योंकि शो में अभीरा सरोगेसी के जरिए अपना बच्चा प्लान कर रही हैं,जबकि रूही ने सरोगेट मदर बनने के लिए हां कर दी है लेकिन अरमान राजी नहीं है। अरमान का मानना है कि वो जिंदगी भर रूही और रोहित के अहसान के तले नहीं दब सकता और बच्चा को लेकर रिश्ते और ज्यादा खराब हो सकते हैं, हालांकि अभीरा अरमान को मना ही लेगी।
सरोगेसी कॉन्टैक्ट हुआ साइन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा मंदिर में रूही और रोहित से मिलने के लिए पहुंच गई हैं, जहां वो अपना फैसला बताने ही वाली होती है, उसे पहले अरमान आकर हां कर देता है। सभी लोग बहुत खुश होते हैं लेकिन अभीरा को यकीन नहीं होता है क्योंकि अरमान पहले राजी नहीं था। अब अभीरा अरमान से सवाल करती है कि वो कैसे मान गया। अरमान कहता है कि मानने का कारण तुम हो, तुम्हारी खुशी के लिए सब होगा। जिसके बाद रूही और रोहित, अरमान और अभीरा मिलकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हैं।
कावेरी को हुआ शक
वहीं दूसरी तरफ कॉन्ट्रैक्ट की फाइल संजय के साथ लग जाती है, वो फाइल खोलने ही वाला होता है कि रोहित आकर संभाल लेता है। हालांकि संजय को शक हो गया है और वो ये बात वो कावेरी को बताता है। अब कावेरी को पता चल गया है कि रूही अभीरा के पास जा रही हैं। वो जानबूझकर रूही को रोकने की कोशिश करती है लेकिन रूही बहाना बनाकर अस्पताल पहुंच जाती है और आगे के लिए प्रोसेस करती है।
स्वर्णा ने दिया रिएलिटी चैक
आगे आने वाले एपिसोड में स्वर्णा को पता चल गया है कि अभीरा ने रूही से सरोगेसी के लिए मदद ली है। वो उसे समझाती है कि रूही का अरमान के साथ पास्ट था और वो आगे चलकर तुम्हें बच्चा नहीं देगी। ये सुनकर अभीरा घबरा जाती है।