newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 July 2024 Written Update: अरमान के बाद रूही से भिड़ेगा रोहित तो अभीरा निकाल रही दादीसा के वार का काट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 July 2024 Written Update: इस मौके पर अभीरा विद्या को कुछ बोलने के लिए कहती है कि लेकिन विद्या की आंखों में सिर्फ आंसू है, वो अरमान का साथ नहीं देती है। कावेरी कहती है कि विद्या ने अब समझ लिया है कि सगे से बढ़कर कुछ नहीं होता है

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है,क्योंकि रोहित की आड़ में दादीसा अरमान को सजा दे रही है। कावेरी रूही को घर में वापस लाने की सोच रही है और रूही भी रोहित के पास आ गई है, वो भी दादीसा के कहने पर। अब रूही के आने के बाद अरमान और अभीरा के रिश्ते और ज्यादा उलझने वाले हैं।

रोहित और अरमान में लड़ाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि रोहित घर छोड़कर जा रहा है लेकिन अभीरा उसे रोक लेती है और समझाती है कि उसके बिना ये घर सांस नहीं लेगा और घरवाले फिर टूट जाएंगे,लेकिन रोहित का कहना है कि वो घर में रुकने के लिए तैयार है लेकिन उसका अरमान से कोई रिश्ता नहीं है। ये बात अरमान को दुख देती है तो वो रोहित के सामने गिड़गिड़ाता है। अरमान कहता है कि नाराज होना है तो हो जा, बात नहीं करनी तो मत कर लेकिन रिश्ता खत्म मत कर। अभीरा भी रोहित को समझाती है कि नाराजी अपनी जगह है रिश्ते भी लेकिन तभी दादीसा आ जाती है और वो भी अरमान को दोषी ठहराती है। वो कहती है कि तुमने  एक साथ कई जिंदगियां बर्बाद की है और अब सजा भुगतने का वक्त आ गया है लेकिन इस बार अभीरा अरमान का साथ देती है और उल्टा दादीसा को सुनाती है। वो कहती है कि गलती इस घर में सब करते हैं लेकिन रिश्ता कोई नहीं तोड़ता लेकिन अरमान के साथ ऐसा किया जा रहा है।

 

विद्या ने छोड़ा अरमान का साथ

इस मौके पर अभीरा विद्या को कुछ बोलने के लिए कहती है कि लेकिन विद्या की आंखों में सिर्फ आंसू है, वो अरमान का साथ नहीं देती है। कावेरी कहती है कि विद्या ने अब समझ लिया है कि सगे से बढ़कर कुछ नहीं होता है। इसी बीच रूही की एंट्री होती है, जो रोहित की मदद करती है। रूही को देखते ही रोहित के तेवर बदल जाते हैं और वो उसे बीवी कहकर बुलाता है। रूही के आने की वजह से अरमान वो ज्यादा परेशान हो गया है। उसे लग रहा है कि अब रूही की वजह से रोहित को उस धोखे की बार-बार याद आएगी। हालांकि अभीरा अरमान को समझाने की कोशिश करती हैं।

रूही से रोहित पूछेगा सवाल

वहीं रोहित रोमांटिक डेट प्लान करता है और रूही को ताने देता है। वो रूही से कड़वे सवाल करता है कि जब  प्यार अरमान से किया तो शादी मुझसे क्यों की। दोनों  के बीच तीखी बहस होने वाली है। आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा एक बार फिर रोहित को समझाने की कोशिश करने वाली है।