नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर अपने जूते उतारने की कोशिश करता है और गिरने वाला होता है लेकिन अभिमन्यु उसे बचा लेता है। अभीर कहता है कि ये जूते मेरे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आपने दिए हैं। अभिमन्यु कहता है कि चोट लग जाती तो, अभीर कहता है कि मुझे पता है कि मुझे कुछ भी होगा तो आप मुझे बचा लेंगे।
अभिनव होगा परेशान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मुस्कान और कायरव के फेरे हो रहे हैं लेकिन अभिनव परेशान है कि कोई कमी न रह जाए। अक्षरा उसे समझाती है कि दूल्हा-दुल्हन खुश है और ये फर्क नहीं पड़ता है कि क्या महंगा और क्या सस्ता है। अभिनव अक्षरा को देखकर ही काम का बहाना करता है और वहां से निकल जाता है। सुरेखा अभिनव को ताना मारती है कि खाना ठंडा है। वो कहती है कि पहले ही कहा था कि शादी उदयपुर में कर लो,लेकिन नहीं। उधर अभिमन्यु कुर्सी कम होने की वजह से टैंट वाले से लड़ता है। वो कहता है कि कैसे भी करके 50 कुर्सियों का इंतजाम किया जाए।
अभिनव को लगेगा बड़ा धक्का
तभी फेरों पर लाइट चली जाती है और सुरेखा फिर ताना मारती है लेकिन अभिमन्यु और अक्षरा संभाल लेते हैं। वो फोन की लाइट जलाकर दोनों के फेरे करवाते हैं। जिसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को अकेले में बात करने के लिए बुलाता है और कहता है कि अभीर को जल्द से जल्द सच बता देना चाहिए। अक्षरा कहती है कि अभी शादी का माहौल है और अभिनव से भी बात करनी है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि आधा सच अभीर जानता है। अक्षरा कहती है कि जरूरत क्या है शादी के माहौल को खराब करने की। अभीर जब बड़ा हो जाएगा, मैं खुद उसे सारा सच बताऊंगी। अभिमन्यु कहता है कि मैंने खुद देखा है कि अभीर सच जानने के लिए तड़प रहा है और वो हम दोनों पर भरोसा करता है और हम उसका भरोसा नहीं तोड़ सकते हैं। दोनों की बहस करने लगते हैं लेकिन इसी बीच दोनों की बातों को अभिनव सुन लेता है। अब अभीर को अभिमन्यु के साथ देखकर अभिनव परेशान हो जाता है। आने वाले एपिसोड में अभिनव खुद बताएगा अभीर को सच।