नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। इस सीरियल में इन दिनों अभीर कस्टडी के बाद बिरला हाउस पहुंच गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा की नौकरी अभीर के स्कूल में लग गई है और ये बात मंजरी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। वो अब अक्षरा के खिलाफ बड़ा कदम उठाने वाली है। दूसरी तरफ अक्षरा को नहीं पता कि अब वो हमेशा के लिए अपने बेटे से दूर होने वाली है।
मातम में बदलेगी अक्षरा की खुशियां
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभीर से मिलकर बहुत खुश है। वो घरवालों और अभिनव से कहती है कि आज अभीर ने भी मेरे साथ गाना गाया और मुझे गले लगाया। मैं मना नहीं कर पाई उसके कहने के बाद। वो बहुत टाइम बाद बहुत खुश था, मैं उससे उसकी खुशी नहीं छीनना चाहती थी। हालांकि अक्षरा की खुशी ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है क्योंकि मंजरी ने कोर्ट का नोटिस भेज दिया है कि अब अक्षरा और अभिनव छुट्टी वाले दिन भी अभीर से नहीं मिल पाएंगे। नोटिस पढ़कर पल भर में अक्षरा की खुशी मातम में बदल जाती है और वो खुद को संभाल नहीं पाती। पूरे परिवार में मातम छा जाता है। अक्षरा कहती है कि मंजरी बा मुझे इतनी बड़ी सज नहीं दे सकती है। सभी लोग कहते हैं कि वो अभिमन्यु से बात करेंगे इस बारे में।
घर से भागेगा अभीर
दूसरी तरफ बिरला हाउस में अभिमन्यु मंजरी को समझाता है कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी। अक्षरा उसकी मां है और हम अभीर और अक्षरा को अलग नहीं कर सकते हैं। मंजरी कहती है कि अक्षरा छिप-छिपकर अभीर से मिलने जाती थी और पता नहीं वो हमारे खिलाफ क्या उसके दिमाग में भरती। अभिमन्यु चीखकर कहता है कि आपने अक्षरा के साथ बहुत गलत किया है। अब अभिमन्यु सब कुछ ठीक करने का फैसला लेता है। दूसरी तरफ अभिनव वापस कसौली जाने का फैसला करता है लेकिन अक्षरा नहीं मानती है। वो कहती है कि वो अपने बच्चो को छोड़कर नहीं जाएगी, लेकिन अभिनव उसे समझाता है कि ये सब हमें अभीर और अभिमन्यु के लिए कहना होगा। जब तक हम यहां रहेंगे, अभिमन्यु को अपना अधिकार नहीं मिलेगा। आने वाले एपिसोड में अभीर रात को घर से भागेगा और सुबह पुलिस आएगी।