
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में आपने देखा कि रूही का सेरोगेसी प्रोसेस सक्सेसफुल हो चुका है और रूही को खूब सारा आराम करना है। वहीं स्वर्णा को पता चल जाता है कि रूही अभीरा के बच्चे की सरोगेट है। इसके बाद स्वर्णा आग-बबूला हो जाती है और अभीरा को सुनाती है। अब जल्द ही कावेरी को भी रूही और अभीरा का सच पता चलने वाला है और वो घर मेंं हंगामा करने वाली है।
खुश है रूही
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही, अभीरा, अरमान और रोहित काफी खुश हैं क्योंकि सेरोगेसी प्रोसेस सक्सेसफुल हो चुका है लेकिन रूही का टेस्ट निगेटिव आ रहा है, वो बहुत परेशान हो रही हैं लेकिन रोहित उसे समझाता है कि सब कुछ अच्छा ही होगा। दूसरी तरफ अरमान और अभीरा ने बच्चों के नाम की लिस्ट भी बना ली है और हर घड़ी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। जबकि अभीर और चारू का लव अफेयर शुरू हो चुका है, दोनों साथ में योगा कर रहे हैं, हाथों में हाथ डाले रोमांस कर रहे हैं। मतलब खुद चारू ही अपनी ही बहन का घर उजाड़ने पर तुली हैं।
प्रेग्नेंट हुई रूही
दूसरी तरफ मनीषा का जन्मदिन है और सब लोग पिठू खेलना चाहते हैं लेकिन रूही चाहकर भी मना नहीं कर पाती है। अभीरा और अरमान दोनों ही मदद के लिए पहुंच जाते हैं और रूही का पूरा ध्यान रखते हैं। संजय को शक हो जाता है कि चारों के बीच कुछ तो पक रहा है, वो पता लगाने की कोशिश करता है लेकिन उल्टा आज का गेम उसे ही भारी पड़ जाता है। काजल गेम के दौरान संजय को निशाना बनाती है और जानबूझकर संजय को बार-बार गेंद मारती हैं। हालांकि जल्द ही रूही की प्रेग्नेंसी की खबर पूरे परिवार को लगने वाली है और सभी बहुत खुश होंगे। लेकिन किसी को भी पता नहीं है कि ये बच्चा अरमान और अभीरा का है।