
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि मायरा अरमान से सवाल करती है कि उसकी मम्मी कौन हैं और वो कहा है। अरमान को अभीरा का चेहरा सामने दिखता है लेकिन वो मायरा की बात का जवाब नहीं देता। जबकि दूसरी तरफ कृष की वजह से विद्या और कावेरी दोनों का मूड खराब है लेकिन अभीरा सब संभाल लेती है। वो कावेरी के मूड को ठीक करती है।
अरमान और गीतांजलि की होगी शादी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा बैंक से आती है और बताती है कि बैंक वालों से पैसों जमा करने के लिए थोड़ा समय दिया है। कावेरी को महसूस होता है कि अभीरा पूरा घर और लोन संभाल रही है और अपनी जिंदगी उनकी सेवा में बर्बाद कर रही हैं। वो अभीरा को समझाती है कि वो अपनी जिंदगी जिए और उनसे अलग रहे लेकिन अभीरा कहती है कि उसकी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ कावेरी और विद्या है। वहीं मायरा अपने दादू के साथ मिलकर अरमान और गीतांजलि की शादी की बात करती है और दोनों मिलकर सगाई की तारीख निकालते हैं,जो कि कल की हैं।
माउंट आबू पहुंची अभीरा
मायरा गीतांजलि के लिए ऑनलाइन साड़ी पसंद करती है और कावेरी को फोन करती हैं। पहले कावेरी और मायरा की बहस होती है लेकिन अभीरा को बच्ची से अपनापन महसूस होता है और वो साड़ी सगाई के लिए माउंट आबू जाने के लिए तैयार हो जाती है। कावेरी भी कहती है कि मुझे लग रहा है माउंट आबू में तुम्हारी तलाश पूरी होने वाली है। अब कावेरी, विद्या और अभीरा माउंट आबू के लिए निकल चुकी हैं और अभीरा की मुलाकात मायरा और अरमान दोनों से होने वाली है।