नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभीर को होश आता है तो अभिमन्यु, अक्षरा और अभिनव उसपर प्यार लुटाते हैं। अभीर कहता है कि मुझे पता है कि डॉक मैन मुझे बचा लेंगे। मंजरी को महसूस होता है कि अभिमन्यु चाहकर भी अभीर के पास नहीं जा पा रहा है।
कसौली जाएगी अक्षरा-अभिनव
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु सबको बताता है कि अभीर ठीक है लेकिन थोड़ी केयर ज्यादा करनी होगी। वो अक्षरा और अभिनव को बताता है कि कुछ चीजें अभीर को बिल्कुल नहीं करनी है और उसका पूरा ध्यान रखना है। दोनों अभिमन्यु की बातों को ध्यान से सुनते हैं। जिसके बाद अभिमन्यु आरोही को धन्यवाद करता है कि हमारे बीच अभीर को लेकर झगड़े हो रहे थे लेकिन फिर भी तुमने ऐसे में साथ दिया। आरोही कहती है कि अभीर मेरा भी कुछ लगता है। जिसके बाद अभीर 4 दिन बाद घर आता है और कसौली जाने की जिद करता है। वो कहता है कि उसे अपने घर की, दोस्तों की बहुत याद आ रही हैं लेकिन सभी लोग केस के बारे में सोचकर चुप हो जाते हैं। उधर अभिमन्यु अभीर की हालत को देखकर केस को होल्ड पर डलवा देता है। वो मंजरी से कहता है कि इस केस में अभीर को कुछ न कुछ छोड़ना पड़ेगा और इस वक्त उसकी ऐसी हालत नहीं है। जब तक अभीर ठीक नहीं होता, केस के बारे में कोई बात नहीं होगी।
मंजरी पैदा करेगी गलतफहमी
अक्षरा को जब केस के होल्ड पर रखने की बात पता चलती है तो वो बहुत खुश होती है और कसौली जाने की तैयारी करती है। हालांकि अभिनव अक्षरा को समझाता है कि हमें ये बाद अभिमन्यु को बतानी चाहिए। वो पिता हैं अभीर के, और उनको ये जानना जरूरी है। अक्षरा अभिमन्यु को कॉल करती है लेकिन वो फोन नहीं उठाता लेकिन वॉइस मैसेज चला जाता है। अभिनव फिर भी कहता है कि भाईजी को बताना चाहिए। इसके लिए अक्षरा सारी बात आरोही को बता देती है कि अभीर जिद कर रहा है। दोनों की बातों को मंजरी सुन लेती हैं। मंजरी अभिमन्यु के आने के बाद उसे गलत तरीके से अभीर के कसौली जाने की बात बताएगी।