newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 April Written Update: बर्थडे पार्टी में होगा जमकर तमाशा, अभीर-चारू के अफेयर का होगा खुलासा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 April Written Update: अपने भाई की हरकत से अभीरा परेशान हो जाती है और वो सारा सच अरमान को बता देती है। अरमान का कहना है कि अभी बात को छिपाना होगा..नहीं तो दोनों परिवारों में जंग हो जाएगी लेकिन अभीरा का कहना है कि बात अगर देर से सामने आई तो बात और बिगड़ जाएगी।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि रूही सज धज कर अरमान को रिझाने की कोशिश करती है लेकिन पानी की वजह से फिसल जाती है लेकिन अभीरा सब संभाल लेती है। हालांकि बाद में अरमान रूही को सुनाता है कि हील पहनने का क्या मतलब बनता है। जबकि आने वाले एपिसोड में अरमान और अभीरा को चारू और अभीर के अफेयर का पता चलेगा।अरमान बात को छिपाने के लिए करेगा और मामला बिगड़ जाएगा।

अभीरा होगी रूही को लेकर परेशान

ये रिश्ता में आप देखेंगे कि अरमान अभीरा को थैंक्यू बोलता है क्योंकि उसने रूही को बचा लिया। वो बताता है कि पता नहीं क्यों रूही हील पहनकर घूम रही थी। अभीरा को भी ये बात अजीब लगती है लेकिन वो अरमान को समझाती है कि जब एक लड़की मां बनती है तो अपनी मर्जी का कुछ नहीं कर पाती, ना खा पाती है, ना पहन पाती है..शायद इसलिए रूही ऐसा कर रही है। अरमान ये भी बताता है कि इसे गिल्ट हो रहा है क्योंकि दक्ष ने उसे पापा बोला। पापा सुनने के लिए रोहित कितना बेचैन था। जिसके बाद अभीरा मीटिंग के लिए निकलती है लेकिन बाहर उसे अभीर और चारू मिल जाते हैं। अभीर कहता है कि उसकी कियारा से बात हो गई है और अब वो इस रिश्ते को और नहीं झेल सकता है। चारू कहती है इससे कियारा टूट जाएगी लेकिन अभीर कहता है कि एक दिन सबको पता ही चल जाना है..तो अभी क्यों नहीं।

अरमान को पता चलेगा सच

अपने भाई की हरकत से अभीरा परेशान हो जाती है और वो सारा सच अरमान को बता देती है। अरमान का कहना है कि अभी बात को छिपाना होगा..नहीं तो दोनों परिवारों में जंग हो जाएगी लेकिन अभीरा का कहना है कि बात अगर देर से सामने आई तो बात और बिगड़ जाएगी। आने वाले एपिसोड में कृष और काजल को अभीर और चारू की हरकत के बारे में पता चल जाएगा। और जमकर तमाशा होगा।