नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर खुद को अलमारी में बंद कर लेता है और न तो अभिमन्यु से बात करता है और न ही अक्षरा से। हालांकि अक्षरा और अभिमन्यु दोनों मिलकर अभीर को संभालने की कोशिश करते हैं..अब अभिमन्यु ने ठान लिया है कि वो परिस्थिति में अक्षरा के साथ खड़ा रहेगा।
आज है अभिनव और अक्षरा की शादी की सालगिरह
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आज अभिनव और अक्षरा की शादी की सालगिरह है और अक्षरा गरीब बच्चों के यहां जैम भिजवाकर उसे सेलिब्रेट करती है। अभिमन्यु को भी इस बारे में पता चलता है कि आज अभिनव और अक्षरा की सालगिरह है। उसको समझ नहीं आता है कि वो किस तरह अक्षरा का दुख कम करने की कोशिश करे। अभिमन्यु परिवार के सामने अभीर को डॉक्टर के पास ले जाने की बात रखता है लेकिन मिमी का कहना है कि अभीर को समझने में समय लगेगा, लेकिन वो समझ जाएगा। डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि अक्षरा कहती है कि अभीर जरूरत से ज्यादा समझदार है और वो अपने दुख को बाहर नहीं आने देगा। इसलिए हमें उससे बात करने की जरूरत है। मनीष भी अक्षरा की बात को समझता है और अभीर को डॉक्टर के पास जाने के लिए हां कर देता है।
मुस्कान को होगी अभिमन्यु से दिक्कत
दूसरी तरफ अभीर का ध्यान भटकाने के लिए सभी लोग कोशिश करते हैं और घर में जानबूझकर काम फैला देते हैं। अभीर बिना कुछ कहे चुप-चाप काम करता है लेकिन अभिमन्यु को घर पर देखकर मुस्कान खुश नहीं होती है। वो कायरव से कहती है कि मुंबई जा रही है क्योंकि वो अभिनव की जगह अभिमन्यु को नहीं लेते देख सकती है। कायरव मुस्कान को समझाने की कोशिश करता है कि वो गलत समझ रही है लेकिन फिलहाल मुस्कान कुछ भी नहीं सुनना चाहती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभीर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए फुटबॉल मैच रखवाती है।