नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में रोहित की वापसी के बाद सारा फोकस बदल गया है और रूही के वापस घर आने से पोद्दार परिवार प्रेशर कुकर बन गया है। फिलहाल शो में विद्या ने अरमान को छोड़ अपने सगे बेटे रोहित को तवज्जो देनी शुरू कर दी है क्योंकि वो फिलहाल ठीक नहीं है और अभीरा अरमान को संभाल रही है।
रूही को दी कावेरी ने सलाह
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि रूही रोहित की नफरत झेल नहीं पा रही है और अकेले में रोती है लेकिन दादीसा आकर रूही को समझाती है कि अब आप बुरे कर्म किए हैं तो कड़वा फल भी खाना होगा। दादीसा कहती है कि अब कर्मों को सुधारने का समय है और जिंदगी को बैलेंस करना सीखों..गलतियों को भूलकर गलती सुधारने पर ध्यान दो। जबकि दूसरी तरफ अरमान घर से भूखा निकलकर अभीरा के पास पहुंचता है,जहां अभीरा अरमान को अपने हाथों से खिलाती है और ऑफिस भेजती है लेकिन अरमान के जाने के बाद अभीरा के पास रोहित पहुंच जाता है,जो घड़ी लेने के लिए आया है। अभीरा रोहित से सवाल करती है कि जब अरमान से रिश्ता ही नहीं रखना तो घड़ी का क्या करोगे। लेकिन रोहित के लिए वो घड़ी बहुत मायने रखती है। अभीरा सवाल करती है कि अरमान ने गलती की है और वो गलती मानने को भी तैयार है लेकिन उसे मौका दो तो लेकिन रोहित तो उल्टा अभीरा को सलाह देता है कि वो अरमान तो छोड़ दे और किसी और के साथ घर बसा ले लेकिन अभीरा कहती है कि वो सिर्फ अरमान से प्यार करती है किसी और नहीं।
अरमान को ऑफिस से किया गया बेदखल
वहीं दूसरी तरफ अरमान को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि दादीसा ने अपना असली रंग दिखाते हुए सगे पोते रोहित को पोद्दार फर्म का मालिक बना दिया है। मतलब अरमान से उसका केबिन और केस छीनकर दादीसा ने रोहित को दे दिए हैं। इतना ही नहीं ऑफिस में अरमान के लिए जगह ही नहीं है लेकिन अरमान को चिंता सता रही है कि रोहित कैसे इतना काम संभालेगा। ये चाल दादीसा और फूफासा की है। संजय पहले से ही प्लान बना रहा था कि अरमान को निकालने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। अरमान के जाने के बाद रोहित और मनोज केस लड़ नहीं पाएंगे तो सारी कंपनी उसी की होगी।
कबड्डी का होगा मैच
वहीं आगे आने वाले एपिसोड में कबड्डी मैच होने वाला है और अभीरा दोनों भाईयों को मिलाने के लिए साथ में खेलने के लिए मजबूर करेगी। अब देखना होगा कि कबड्डी का मैच दोनों भाईयों को पास ला पाएगा या नहीं।