newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 November 2023: अरमान और अभीरा दोनों को मिला युवराज के खिलाफ सबूत, अब केस में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 November 2023: वहीं पोद्दार परिवार में माधव अब ठीक है और हर कोई माधव का हाल लेने के लिए आता है। माधव विद्या से कहता है कि मां सा उसे देखने के लिए नहीं आएंगी, इसलिए उन्हें बता दो कि मैं कैसा हूं। माधव और मां सा दोनों के बीच एक अजीब सी दूरी है।

नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान अभीरा से मिलने के लिए पहुंचता है, जहां रोहित का  फोन आता है कि पापा को गोली लगी है। अरमान अपने होश खो बैठता है। अभीरा इस मौके पर उसको संभालने में मदद करती है। इसी दौरान रूही का फोन आता है लेकिन अरमान उठाने की हालत में नहीं है।


रूही ने किया अरमान को ब्लॉक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान को संभालने की कोशिश करती है। वो उसे टॉफी देती है और बचपन को सिर्फ से जीने के हिम्मत देती है। वो कहती है कि ये समय नहीं है टॉफी खाने के लिए..ये टॉफी तुम्हें फैसला लेने में मदद करेगी कि तुम्हे आगे क्या करना है। अरमान भी टॉफी खा लेता है और अभीरा को याद आता है कि उसने किसी से फोन पर बदसलूकी की। वो अरमान को बोलती है कि उसे सॉरी कहना चाहिए।


अरमान समझ जाता है कि वो रूही का फोन था। वो दोबारा रूही को फोन करने की कोशिश करता है लेकिन रूही ने तो उसे ब्लॉक कर दिया है। अभीरा माफी मांगती है और कहती है वो अपनी गलती सुधारने के लिए सब कुछ करेगी। अब अरमान उसके सामने शर्त रखता है और उसकी कहानी बताने को कहता है। अभीरा सारा सच बता देती है कि युवराज ने उसके साथ क्या-क्या किया है।


अरमान को मिला बड़ा सबूत

दूसरी तरफ मनीष पोद्दार परिवार के रिश्ते के लिए रूही से बात करता है और रूही एक बार भी हां कर देती है क्योंकि उसे अरमान धोखेबाज है। वो परिवार से कहती है कि जिस लड़के से वो प्यार करती थी,वो प्यार नहीं आकर्षण था। वो अब रोहित से शादी करने के लिए तैयार है। अब मनीष पोद्दार परिवार को रूही की हां के बारे में बता देता है।


वहीं पोद्दार परिवार में माधव अब ठीक है और हर कोई माधव का हाल लेने के लिए आता है। माधव विद्या से कहता है कि मां सा उसे देखने के लिए नहीं आएंगी, इसलिए उन्हें बता दो कि मैं कैसा हूं। माधव और मां सा दोनों के बीच एक अजीब सी दूरी है। शो में बड़ा ट्विस्ट ये आएगा कि युवराज का सच अरमान के सामने आ चुका है और अभीरा को भी एक्सीडेंट का सबूत मिल गया है। अब अरमान खुद अभीरा की मदद करेगा।