
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान कियारा को समझाता है कि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है लेकिन कियारा का कहना है कि वो अपने रिश्ते पर काम करना चाहती है।अभीरा खुद अभीर और कियारा की शादी का विरोध करती है, क्योंकि वो नहीं चाहती है कि कियारा को ऐसी शादी में रहना पड़े लेकिन अरमान का कहना है कि कियारा अपनी शादी को बचाना चाहती है।
चारू करेगी लड़ाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा और अरमान कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर लड़ रहे हैं। अरमान का कहना है कि कियारा अपने रिश्ते पर काम करेगी और सबकुछ ठीक करेगी..बाकी बात में देखेंगे लेकिन अभीरा सबके सामने कहती है कि कियारा छोटी है और अभीर उसके साथ नहीं रहना चाहता है..ये जबरदस्ती की शादी नहीं चल पाएगी। इसलिए कियारा को डिवोर्स के लिए तैयार हो जाना चाहिए लेकिन कावेरी चिल्लाकर कहती है कि ये मनहूस नाम डिवोर्स बार-बार लेना बंद कर दें। दूसरी तरफ रूही को अपनी गलती का अहसास होता है और वो अकेले में रोती है। अभीरा रूही को संभालती है। रूही कहती है कि उसकी वजह से तुम दोनों का रिश्ता खराब हो रहा है लेकिन अभीरा उसे समझाती है कि उनके रिश्ता किसी तीसरे का मोहताज नहीं है।
अरमान करेगा वादा
जिसके बाद चारू और संजय के बीच लड़ाई होती है। वो कहता है कि इतनी रात को अभीर से मिलने के लिए जा रही है लेकिन चारू इस बार सबको सुुना देती है। वो कहती है कि कियारा ने भी मौका नहीं छोड़ा मेरे जाने के बाद। ये रिश्ता बेकार है और हम दोनों का प्यार आज इन सबके आगे जीत गया है। दूसरी तरफ अरमान विद्या से वादा कर देता है कि वो कियारा का घर नहीं टूटने देगा।