
नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही का लव-ट्राय एंगल सभी को पसंद आ रहा है। फिलहाल अभीरा अरमान और रूही की शादी की तैयारियों में लगी है लेकिन घर का हर एक सदस्य उसे परेशान कर रहा है। बेचारी हर मुसीबत को अकेले ही सह रही हैं लेकिन आज रूही जानबूझकर अभीरा को परेशान कर रही है और अपने और अरमान के बीच के प्यार का नाटक भी दिखा रही है, जबकि फूफासा अभीरा के साथ घिनौनी चाल चलने वाले हैं।
रूही ने किया अभीरा को परेशान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज अभीरा पोद्दार हाउस पहुंच चुकी है, जहां दादीसा आते ही उसे नया काम पकड़ा देती है कि वो आज रूही और अरमान के साथ जाकर शादी के जोड़े फाइनल करा दे। रूही भी खुश होती है लेकिन अभीरा के लिए ये काम बहुत मुश्किल है लेकिन बेचारी हां कर देती है। अब डिजाइनर के यहां रूही के नखरे शुरू हो जाते हैं और वो जानबूझकर अभीरा को परेशान करती है कि इसका कलर अच्छा नहीं है तो इसका कपड़ा अच्छा नहीं है। अभीरा भी रूही को जोड़े दिखा-दिखाकर परेशान हो जाती है लेकिन एक जोड़ा अभीरा को बहुत पसंद आता है जिसे रूही छीन लेती है। अब अभीरा अरमान से कहती है कि वो भी अपने लिए शेरवानी पसंद कर ले लेकिन अरमान दो टूक जवाब देता है कि जो रूही को पसंद होगा, वो वही फाइनल करेगा।
अरमान से चिपकी रूही
जिसके बाद अभीरा को अरमान और रूही का इंटरव्यू लेना है, जिसमें वो दोनों से सवाल करती है कि शादी क्यों कर रहे हो। रूही कहती है कि अरमान परफेक्ट है और अरमान कहता है कि रूही बहुत समझदार और पारिवारिक है। ऐसा लगता है कि अरमान बातों ही बातों में अभीरा को सुना रहा है,जबकि रूही अभीरा के सामने अरमान से गोंद की तरह चिपक कर बैठी है। लेकिन आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अरमान की बैचलर पार्टी रखी गई है और फूफासा डांसर के तौर पर कंपनी से अभीरा को भेजने के लिए कहता है, जहां लड़के अभीरा के साथ बदसलूकी करते हैं।