
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अभीरा और अरमान कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर लड़ रहे हैं। अरमान का कहना है कि कियारा अपने रिश्ते पर काम करेगी और सबकुछ ठीक करेगी..बाकी बात में देखेंगे लेकिन अभीरा सबके सामने कहती है कि कियारा छोटी है और अभीर उसके साथ नहीं रहना चाहता है..आज के एपिसोड में अरमान और अभीरा दक्ष को लेकर आपस में लड़ने वाले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अरमान फैसला सुनता है कि कल को अभीर कियारा से रिश्ता तोड़ता है तो वो भी पोद्दार परिवार से रिश्ता तोड़ देगा। अभीरा अरमान से सवाल करती है कि उसने उसकी क्या गलती है लेकिन अरमान का कहना है कि जब अभीर ने कुछ नहीं सोचा तो मैं क्यों सोचू। दूसरी तरफ अरमान जबरदस्ती अभीर को हनीमून की टिकट देता है तो अभीरा कियारा को तलाक की सलाह देती है। वो कहती है कि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है..और में नहीं चाहती कि तुम मेरे भाई की वजह से और दुखी रही। कियारा का कहना है कि मैं मानती हूं कि अभी अभीर चारू के पीछे हैं लेकिन एक दिन मेरा ये प्यार उन्हें मन लगा। दोनों की बातों को अरमान सुन लेता है और अभीरा पर गुस्सा करता है। वो कहता है कि एक चीज में सपोर्ट मांगा था..तुमसे वो भी नहीं हुआ।
दक्ष को लगेगी चोट
वही रूही दक्ष को अभीरा को देकर जाती है लेकिन अभीरा कुछ देर के लिए दक्ष को अकेला छोड़ती है तो वो कुर्सी से भिड़ जाता है लेकिन अरमान उसे बचा लेता है लेकिन साथ ही अभीरा को डांटता भी है कि वो कुछ देर दक्ष का ध्यान भी नहीं रख पाई।
रूही देगी अभीरा का साथ
आने वाले एपिसोड में रूही खुद ही अरमान को समझती है कि सब लोग अभीरा को लेकर ज्यादा सोच रहे हैं क्योंकि अभीरा एक अच्छी मां और मौसी है।