
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा, अरमान और रूही का रिश्ता उलझता ही जा रहा है। तीनों अलग ही लव-ट्राय एंगल से गुजर रहे हैं, जबकि घर में अरमान और रूही की शादी की तैयारी चल रही है और शादी भी अभीरा करा रही है लेकिन आज अभीरा फूफासा की घिनौनी चाल का शिकार होने वाली है और अरमान उसकी इज्जत बचाने वाला है, इतना ही नहीं आज शो में माधव का एक्सीडेंट भी होगा। मतलब आज के एपिसोड में भंयकर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
माधव के हाथ लगा सबूत
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और रूही घर आकर अपना शादी का जोड़ा पहनते हैं। दादीसा दोनों की बलाए लेती है और जानबूझकर अभीरा की सुनाती है कि हर बला दूर रहे। अब अभीरा बैचलर पार्टी की बात छेड़ देती है तो अरमान भड़क जाता है। वो कहता है कि उसे ऐसी पार्टी करना पसंद नहीं है, लेकिन दादीसा अरमान पर जोर देती है कि वो उसकी शादी में सारे अरमानों को पूरा करना चाहती है, जो पहली शादी में नहीं कर सकी। दूसरी तरफ माधव के हाथ में अरमान और अभीरा के तलाक के पेपर लग गए हैं, जिसमें कोर्ट ने अभी तक दोनों के तलाक को मंजूरी नहीं दी है। माधव समझ जाता है कि ये सब संजय का किया धरा है। माधव और संजय की बात होती है तो माधव संजय को सुनाता है कि उसने पूरे परिवार को धोखा दिया है। अब संजय जल्द से जल्द जज को घूस खिलाकर तलाक को मंजूरी मिल जाए।
अभीरा ने बचाई अरमान की जान
दूसरी तरफ दादीसा और रूही मिलकर अभीरा को परेशान करती हैं। वो दोनों पार्टी की थीम डिस्को रखने के लिए बोलती हैं, अभीरा बिना बहस किए हां कर देती है लेकिन रूही जानबूझकर अभीरा के सामने अरमान की बात करती है। जिस बीच रुही अरमान को तैयार करती है और गलती से उसके गले में टाई फंस जाती है और अरमान को सांस नहीं आती। अब अभीरा मौके पर पहुंच कर अरमान की जान बचाती है लेकिन रूही ये देखकर चिड़ जाती है। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में दादीसा को पता चल जाएगा कि अभीरा ने अरमान की पार्टी में नाचने वाली लड़कियां भेजी है लेकिन उसे ये नहीं पता कि वो लड़की खुद अभीरा है।