नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिल रहा है। शो में जहां अरमान और अभीरा मिलने के लिए बेकरार है, वो वहीं विद्या की एक गलती से सब कुछ बर्बाद होने वाला है। अब अरमान अपनी मां विद्या को बचाएं या फिर अभीरा का साथ दे..ये उनके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। शो में फिलहाल अभीर की हालत बहुत नाजुक है और विद्या अपनी गलती का बोझ नहीं उठा पा रही है। अब वो अरमान को सारा सच बताने वाली है।
अपाहिज हुआ अभीर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या सच बताने के लिए अरमान के पास जाती है लेकिन अभीरा को देखकर चुप हो जाती है। विद्या को अहसास होता है कि अगर ये सच सबके सामने आया तो अरमान और अभीरा का रिश्ता टूट जाएगा। विद्या चुप रहने में ही भलाई समझती है। वहीं अपने भाई की हालत देखकर अभीरा आपा खो देती है और चीजों को तोड़ने लगती हैं। अरमान अभीरा को संभालने की कोशिश करता है लेकिन अभीरा को लग रहा है कि कई मां की तरह वो अपने भाई को भी न खो दे…।
वहीं अस्पताल में अभीर को लेकर कई बातें हो रही हैं। सूरज का कहना है कि उसे पता चला है कि अभीर नशे की हालत में बाइक चला रहा था लेकिन माधव बता है कि ये हिट एंड रन का केस है। किसी ने सामने से टक्कर मारी है और टक्कर मारने के बाद अभीर को ऐसे ही छोड़कर चला गया है।
माधव ने शुरू की जांच पड़ताल
विद्या ये सोचकर घबरा जाती है। अभीरा माधव से वादा लेती है कि जिस किसी ने भी अभीर का एक्सीडेंट किया है और उसका जीवन बर्बाद किया है..उसे सजा दिलाकर ही दम ले। माधव वादा करता है और सामने विद्या की हालत खराब हो जाती है। जिसके बाद डॉक्टर बताते हैं कि अभीर अपाहिज हो गया है और वो अपने खुद के पैरों से नहीं चल पाएगा। ये जानकर सारा परिवार दुखी होता है लेकिन सबसे ज्यादा सदमा अभीर को लगा है क्योंकि उसे अपने करियर की चिंता हो रही है कि अब वो कैसे भीड़ में जाकर परफॉर्म करेगा। आने वाले एपिसोड में विद्या का सच अभीरा के सामने आने वाला है..।