
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि चारू अपना बोरिया बिस्तर लेकर अभीर के घर पहुंच गई है, जहां अभीर आरती के साथ चारू का स्वागत करता है। कियारा और मनीष चारू को देखकर भड़क जाते हैं लेकिन चारू अभीर का साथ देती है। अब गोयनका और पोद्दार परिवार दोनों में कलह होने वाली है। वहीं रूही अभीरा-अरमान को दक्ष की जिम्मेदारी देती है और दोनों अच्छे से निभाते हैं। रूही कहती हैं कि तुम दोनों अच्छे माता-पिता पहले से ही हो।
गोयनका परिवार में हंगामा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान कहता है कि अब हम हर की परेशानी छोड़कर पूकी पर ध्यान देंगे लेकिन अभीरा कहती है कि पूकी के साथ-साथ घर भी देखना जरूरी है। अरमान कहता है कि यहां सबको अपनी परेशानी बड़ी लगती है और यहां हमें अपना मानता ही कौन है। इसी बीच आर्यन आकर दोनों के बताता है कि चारू गोयनका हाउस पहुंच गई है। अभीरा अभीर को फोन मिलाती है और कहती है कि किसी भी सूरत में चारू को वापस भेजो लेकिन अभीर इंकार कर देता है। वहीं अरमान चारू को फोन मिलाता है और कहता है कि अगर वो नहीं आई तो घर के सारे लोग उससे रिश्ता तोड़ देंगे।
कियारा लेगी तलाक का फैसला
अभीर खुद कियारा का सामान अलमारी से निकाल कर बाहर रख देता है और अंदर चारू का सामान रख देता है। अब कियारा कुछ नहीं पाती लेकिन आंसू बहाती है। इसी बीच सभी लोग मंदिर पहुंचते हैं जहां अभीरा कियारा की वकील बनकर आई है। कियारा सबको बताती है कि वो अभीर से तलाक ले रही है। दादीसा इसका इल्जाम अभीरा पर लगाती है कि ये सब उसकी वजह से हो रहा है लेकिन कियारा कहती है कि ये उसका फैसला है और वो अब अभीर के हाथों अपनी और बेइज्जती नहीं होने देगी। कियारा चारू और अभीर दोनों को सबसे सामने खूब सुनाती है।