नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को बहुत भा रहा है क्योंकि रोहित और रूही के वापस आने के बाद शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। शो में संजय कावेरी को भड़काता है कि आज दोनों भाई मैच में करीब आए हैं, अगर दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया तो रोहित फिर से सब कुछ अरमान को दे देगा,जबकि रूही अब रोहित को तलाक देने वाली है।
माधव हुआ परेशान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज होता ये है कि अभीरा रूही को समझाती है कि वो कोई भी ऐसा काम न करें,जिससे रोहित और अरमान के बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ जाए। लेकिन रूही का कहना है कि जितना उसने घर को तोड़ा है और दुख पहुंचाया है, उसके सामने ये बहुत कम हैं। वहीं माधव परेशान है क्योंकि रोहित उसपर अरमान को ज्यादा प्यार करने का इल्जाम लगाता है। माधव विद्या के सामने अपनी परेशानी रखता है कि वो अपने दोनों बच्चों से बराबर प्यार करता है और कभी भी उसने दोनों बच्चों में फर्क नहीं किया। विद्या माधव को समझाती है कि अरमान के पास अभीरा है लेकिन रोहित फिलहाल बहुत परेशान और अकेला है, उसे हम दोनों से ज्यादा प्यार की जरूरत है।
संजय ने खेला दांव
वहीं संजय ने नया दांव खेला है और कावेरी को मना लिया है। संजय ने केस जीता है और वो कावेरी के पास माफी मांगने के लिए पहुंच जाता है और अपनी गलतियों को दोबारा न दोहराने की कसम खाता है। अब कावेरी संजय के सामने शर्त रखती है कि वो रोहित की बागडोर संभालेगा और उससे अच्छा वकील बनाएगा। कावेरी को लगता है कि भले ही रोहित इस घर का वारिस है लेकिन एक अच्छा वकील नहीं है और केस जीतने के मामले में अरमान का हाथ पकड़ पाना बहुत मुश्किल है, ऐसे में रोहित को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
दादीसा कराएगी रोहित-रूही की शादी
अब संजय काजल के सामने अपना प्लान रखता है कि वो चाहता है कि अरमान और अभीरा एक हो जाएं और कावेरी उन्हें घर से खुद बाहर निकाल दे और रोहित से तो वैसे भी कुछ नहीं होने वाला है और फिर उसके बाद पोद्दार फर्म उसका हो जाएगा। वहीं अगली सुबह रूही को देखते ही रोहित भड़क जाता है और फिर उसपर घर की अच्छी बहू बनने का नाटक करने का आरोप लगाता है लेकिन इस बार रूही भी रोहित को सुनाती है कि वो डरपोक है और उससे रिश्ते संभाले नहीं जाते हैं क्योंकि सच सुनने के बाद वो ही उसे छोड़कर भागा था। अब दादीसा दोनों के बीच की लड़ाई को शांत कराती है और दोनों को अपनी शादी को एक मौका देने के लिए कहती है लेकिन रूही आज भी अरमान को नहीं भूल पाई है जबकि रोहित रूही के साथ जिंदगी बिताना चाहता है लेकिन अपने दिल की बात कह नहीं पा रहा है।