नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि मंजरी आरोही को डांटती है क्योंकि वो रूही को सच बताने जा रही थी कि अभिमन्यु अभीर के साथ कसौली में हैं। वो आरोही पर इल्जाम लगाती है कि वो रूही और अभिमन्यु का रिश्ता खराब करना चाहती है लेकिन आरोही कहती है कि रूही को ये बात कहीं और से पता चलेगी तो उसे ज्यादा बुरा लगेगा।
फोटो एल्बम में अपने पिता को ढूंढेगा अभीर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष और मिमी कायरव की शादी की बात करते हैं। सुरेखा कहती है कि कायरव की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए उसकी शादी कर देनी चाहिए। मनीष कहता है कि कायरव जिम्मेदार नहीं है, और वो किसी की जिंदगी खराब नहीं करना चाहता है। अक्षरा कहती है कि क्या आप मुस्कान को लेकर सोच रहे हैं। मनीष कहता है कि मुस्कान बहुत अच्छी लड़की है और कायरव उससे बिल्कुल अलग है, तभी कायरव आ जाता है और कहता है कि वो कभी भी किसी से भी शादी नहीं करेगा। दूसरी तरफ अभीर एल्बम में अपने बचपन की फोटोज में अपने पिता को ढूंढ रहा होता है। अभिमन्यु भी वहां पहुंच जाता है तो अभीर उससे सवाल करता है कि रूही को आपने बचपन से देखा है, क्योंकि आप उसके पापा हो। अभिमन्यु कहता है कि वो रूही का पॉपी है पापा नहीं। रूही उसके भाई नील की बेटी है। अभीर कहता है कि रूही के पापा कहां है। वो बताता है कि वो अब स्टार बन गए हैं। अब अभीर के मन में भी सवाल आता है कि कहीं उसके पापा भी तो स्टार नहीं बन गए, वो बिना आगे बात किए वहां से चला जाता है।
अभिमन्यु से मदद मांगेगा अभीर
अगले दिन अभिनव अभीर को स्कूल के लिए तैयार करता है लेकिन अभीर मन ही मन अपनी नाक, आंखें और बाल अभिनव से मिलाता है और सोचता है कि सब कुछ अलग हैं। वो रुही को फोन कर सब कुछ बता देता है। रूही उसे आइडिया देती है कि जहां तेरा जन्म हुआ है, वहां तुम्हें अपने पापा के बारे में पता चल जाएगा। अब अभीर फोन के जरिए अस्पताल में फोन करने की कोशिश करेगा। आने वाले एपिसोड में अभीर अभिमन्यु से मदद मांगेगा