नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान और रूही की शादी 8 दिनों में होने वाली है लेकिन उससे पहले ही माधव के सामने अभीरा और अरमान के तलाक का सच आ चुका है।माधव के हाथ में अरमान और अभीरा के तलाक के पेपर लग गए हैं, जिसमें कोर्ट ने अभी तक दोनों के तलाक को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि माधव का एक्सीडेंट हो गया है और संजय इस बात का फायदा उठाएगा। जबकि आज के शो में अभीरा के साथ बहुत बुरा होने वाला है।
माधव का हुआ एक्सीडेंट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अभीरा विद्या की तैयार होने में मदद करती है लेकिन विद्या अभीरा को झटक देती है कि वो उसकी मां नहीं है लेकिन फिर भी अभीरा विद्या को खुशी-खुशी तैयार करती है, जबकि दूसरी तरफ माधव का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है और वो अस्पताल में भर्ती है। सूरज उससे मिलने के लिए पहुंच जाता है और वहां जाकर माधव का फोन लेकर आ जाता है, जिससे माधव किसी से बात कर सके और कुछ दिन में अरमान और अभीरा के तलाक को कोर्ट से मंजूरी दिला दे। वो घर में किसी को नहीं बताता है कि माधव का एक्सीडेंट हो गया है,जबकि घर आकर अभीरा को सबक सिखाने के लिए उसकी बॉस से बात करता है कि वो अभीरा को ही अरमान की बैचलर पार्टी में भेजे। हालांकि ये बात उसका बेटा कृष सुन लेता है।
दादीसा का जबर डांस
दूसरी तरफ घर में लेडीज की पार्टी भी शुरू हो जाती है, जिसमें स्वर्णा और मनीष भी आए हैं। सभी लोग बहुत खुश हैं लेकिन दादीसा की एंट्री धांसू तरीके से होती है। दादीसा काली साड़ी पहनकर जब छाए मेरा जादू पर डांस करती हैं और सभी लोग देखते रह जाते हैं लेकिन मनीष की नजर अभीरा पर है, जो उसकी मुस्कान के पीछे के दर्द को देख पा रहा है लेकिन अभीरा खुश होने का नाटक करती हैं। अरमान भी अपनी बैचलर पार्टी में पहुंच चुका है, और वहां तैयारी देखकर बहुत खुश होता है। उसे लगता है कि ये सब रूही ने किया है लेकिन रूही बताती है कि सारी तैयारी अभीरा ने की है, लेकिन अभीरा के लिए नई मुसीबत इंतजार कर रही हैं। अभीरा की बॉस अभीरा पर दबाव बनाती है कि वो खुद अरमान की पार्टी में जाए, नहीं तो वो उसे नौकरी से निकाल देगी। अब नौकरी बचाने के चक्कर में अभीरा छोटे कपड़े पहनकर पार्टी में पहुंच गई है, जहां अरमान के दोस्त उसके साथ बदसलूकी करने वाले हैं।