
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिनव अभीर को स्कूल के लिए तैयार करता है लेकिन अभीर मन ही मन अपनी नाक, आंखें और बाल अभिनव से मिलाता है और सोचता है कि सब कुछ अलग हैं। वो रूही को फोन कर सब कुछ बता देता है। रूही उसे आइडिया देती है कि जहां तेरा जन्म हुआ है, वहां तुम्हें अपने पापा के बारे में पता चल जाएगा।
अभिमन्यु को मिलेगी अभीर की चिट्ठी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियां बांट लेते हैं कि कौन अभीर का कब-कब ध्यान रखेगा। हालांकि अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि अभीर की हालत अभी ठीक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमें सच बता देना चाहिए। अक्षरा गुस्सा करती है और कहती है कि तुम क्या यहां प्लान करके आए हो। अभिमन्यु कहता है कि रूही छोटी थी तो हमने उसको सारा सच बता दिया था और उसने उसे समझा भी लेकिन अक्षरा कहती है कि रूही की बात कुछ और थी लेकिन अभीर का केस अलग है। अभिमन्यु अभीर को पार्क लेकर जाता है, जहां अभीर मौका पाते ही अस्पताल को लिखी चिट्ठी लेटर बॉक्स में डालने की कोशिश करता है लेकिन अभिमन्यु उसे देख लेता है। अभीर बहाना करता है कि वो तो इसके अंदर चुड़ैल देख रहा था। हालांकि अभिमन्यु को चिट्ठी मिल जाती है, जिसे वो अपने पास रख लेता है।
कायरव को होगा मुस्कान से प्यार
चिट्ठी को पढ़कर अभिमन्यु को पता चलता है कि अभीर को आधा सच पता है। वो बहुत परेशान हो जाता है और सोचता है कि अब वो अभीर को सारा सच बताकर रहेगा। वो उसे सच बताने के लिए जाता है लेकिन अभीर को अभिनव और अक्षरा के साथ खुश देखकर चुप हो जाता है। उधर कायरव को हर जगह मुस्कान की दिख रही है, वो अपना कोई भी काम ठीक से नहीं कर पा रहा है। वो अपने मन की बात शेयर करने के लिए अक्षरा के पास फोन करता है और बताता है कि मुस्कान के जाने के बाद मैं उससे बात करना चाहता हूं लेकिन वो नहीं करना चाहती है, मेरा किसी काम में मन नहीं लग रहा है। अक्षरा समझ जाती है कि कायरव के मन में मुस्कान के लिए फीलिंग्स हैं।