
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिमन्यु अक्षरा को एग्जाम दिलाने के लिए ले जाता है और तभी रूही का कॉल आता है, जो उसे बताती है कि अभीर को उसके असली पापा को ढूंढने के लिए उसकी हेल्प की जरूरत है। ये बात अक्षरा सुन लेती है और अभिमन्यु पर भड़क जाती है, हालांकि अभिमन्यु क्लीयर कर देता है कि उसने ऐसा नहीं किया है।
अभिमन्यु की वजह से अक्षरा देगी पेपर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा एग्जाम सेंटर लेट पहुंचती है, तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाता है। एग्जामिनर अक्षरा से कहता है कि ये पेपर है जन्मदिन की पार्टी नहीं, जो कभी भी आ जाए। अक्षरा टूट जाती है। वो खुद से ही कहती है कि ये एग्जाम देना अभीर के लिए कितना जरूरी था। अब मैं कैसे समय आने पर उसके लिए लडूंगी। अभिमन्यु से उसकी हालत देखी नहीं जाती और वो एग्जामिनर से बात करता है। एग्जामिनर मान जाता है और अक्षरा को पेपर में बैठने के लिए कहता है। हालांकि अक्षरा को नहीं पता है कि ये सब अभिमन्यु ने किया है। बाहर अभिनव और अभीर अक्षरा का इंतजार कर रहे हैं। अभीर कहता है कि कितना लंबा पेपर है, अब तो गुड़गुड़ होने लगी है। अभीर कहता है कि जैसे मेरे पेपर की चिंता मम्मी को होती है, वैसे ही मुझे भी उनकी हो रही है। अभीर अभिनव को देखकर मन ही मन सोचता है कि भगवान कृष्ण के भी दो पापा थे और मेरे भी। मैं अपने इस पापा से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन फिर ये जानना चाहता हूं कि मेरे दूसरे पापा कौन हैं।
अभिनव को होगा शक
अक्षरा बाहर अभिनव और अभीर को देखकर परेशान हो जाती है क्योंकि उसे पता है कि अभीर को आधा सच पता है। हालांकि अभीर एकदम नॉर्मल बातचीत करता है। घर जाकर अक्षरा खुलकर अभीर से बात करती है। अभीर बताता है कि मैंने आपकी और पापा की सारी बात सुन ली थी और मैं फिर अपने असली पापा को ढूंढ रहा हूं। अक्षरा को धक्का लगता है कि सारी गलती उसकी है और उसने अभिमन्यु पर इल्जाम लगाया। अभीर कहता है कि मुझे अपने असली पापा से सवाल पूछना है कि वो हमे छोड़कर क्यों चले गए। अक्षरा को बीता अतीत याद आ जाता है, वो अभीर को समझाती है कि जब थोड़ा बड़ा हो जाएगा, तो मैं खुद तुझे बताऊंगी। अभीर मान जाता है। आने वाले एपिसोड में कायरव अभिनव से मुस्कान का हाथ मांगता है लेकिन अभिनव मना कर देता है लेकिन अक्षरा उसे समझाने की कोशिश करती है। अभिमन्यु भी कायरव का सपोर्ट करता है।